Murder Case : शादी के बाद प्यार होना और प्यार के बाद शादी करना- दो अलग बातें हैं। आज भी लव मैरिज की सफलता को लेकर इसी कारण संशय रहता है। उत्तर प्रदेश के इस हत्याकांड में सामने आयी साजिश लव मैरिज को लेकर बहुत हद तक सचेत करती है।
Jija Sali News Shahjanpur : सात लाख नहीं लौटाना पड़े, इसलिए बना रहा था दबाव
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली से सटे जिले शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक युवती की हत्या का मामला (Murder Case) सामने आया तो पुलिस (UP Police) ने परत-दर-परत सारी कहानियों को ढूंढ़ा। अंतिम तौर पर जो बातें सामने आयीं, वह एक कड़ा संदेश दे रही है कि शादी-ब्याह तय करते समय नीयत को समझना जरूरी होता है। यहां पिता की मौत के बाद मां, दो बेटियाें और एक बेटे का परिवार था। बड़ी बेटी को एक युवक ने प्यार के नाम पर फंसाया। उससे शादी की। फिर उसके घर वालों को भरोसे में लेने के बाद सात लाख कर्ज लिया। लिया तो कर्ज, लेकिन लौटाने का विचार नहीं था। साली भी देखने में अच्छी थी, सो उसे घर लाने के लिए कम पढ़े-लिखे भाई से शादी कराना चाहता था। सास ने कर्ज का पैसा लौटाने के लिए टोकना शुरू किया तो साली की शादी का ऑफर दिया। इनकार के बाद साली को चाकू से बेतरह मारते-मारते उसकी जान ले ली। तैयारी सास को भी रास्ते से हटाते हुए साले के ससुराल वालों को फंसाने की थी, लेकिन अब पूरी कहानी सामने आ गई है।
Shahjahanpur Murder Case : कैसे मारना है, कैसे फंसाना… सभी की पूरी तैयारी थी
यह उत्तर प्रदेश में बहुलता से पाए जाने वाले कायस्थ समाज के सक्सेना परिवार की कहानी है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला लाला तेली बजरिया में स्व. सुरेश बाबू सक्सेना की छोटी बेटी निकिता सक्सेना उर्फ कोमल को अपने घर में मरा पाया गया। मां सविनय सक्सेना से छोटी बेटी की हत्या के लिए बड़ी बेटी वर्तिका सक्सेना के पति अंशुल शर्मा उर्फ रवि पर आरोप लगाया। खुद को चश्मदीद बताते हुए अपनी जान बचाकर भागने की भी जानकारी दी। लेकिन, शातिर अंशुल शर्मा ने पुलिस को सुनाने के लिए पूरी कहानी तैयार रखी थी। वह अपने साले की पत्नी और उसके मायके वालों को फंसाना चाहता था ताकि साली और सास की मौत के बाद टूटा हुआ इकलौता बेटा हताश होकर कुछ कर ले। फिर सारी जायदाद उसकी। इसी तैयारी में उसने साले के ससुरालियों का नाम लिया। कारण भी मजबूत था। इसलिए, पुलिस के लिए भी साजिश की तह तक पहुंचना जरूरी था।
UP News : एक महीने से चाकू लिए कर रहा था मौके का इंतजार, रेकी के बाद तैयारी
सरेश सक्सेना और सविनय सक्सेना की बड़ी बेटी वर्तिका सक्सेना ने अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था। वर्तिका ने जिस अंशुल शर्मा उर्फ रवि को जीवनसाथी बनाया, उसके मन में शुरू से ही खोट था। उसने शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल वालों से सात लाख रुपए कर्ज लिए। कर्ज के नाम पर लिया, लेकिन लौटाने की मंशा नहीं थी। वह दूसरी प्लानिंग में था। जैसे ही उसकी साली निकिता उर्फ कोमल की शादी की बात आने लगी तो उसने अपने छोटे भाई छोटू शर्मा का नाम आगे कर दिया। निकिता उर्फ कोमल प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाली लड़की थी। मतलब, सीधे तौर पर पढ़ने-लिखने वाली। वहीं छोटू शर्मा कम पढ़ा-लिखा। ऐसे में निकिता उर्फ कोमल सक्सेना ने अपने जीजा अंशुल शर्मा उर्फ रवि का ऑफर नकार दिया। सविनय सक्सेना भी बेटी के साथ थीं। अंशुल पर कर्ज वापसी का दबाव बढ़ा तो उसने एक महीने पहले पूरी तैयारी कर ली। जान लेने के लिए चाकू खरीदा। कोमल के आने-जाने की टाइमिंग देखी। मंगलवार को उसके ट्यूशन से लौटने के पहले पहुंच गया और जब वह घर में आराम करने के लिए बैठी तो पीछे से उसका गला काट दिया। इसके बाद लगातार उसे मारता रहा। जब वह शांत हो गई तो सब्जी लाने गई सास के आने से पहले खून की सफाई करने लगा। फिर सास को अंदर बुलाकर मारने की तैयारी में था, लेकिन उसकी हालत देखकर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। अंशुल भाग गया और जब पुलिस ने उसे दबोचा तो दूसरी कहानी सामने लाकर खुद को निर्दोष बताने लगा।
Shahjahanpur : मर्डर के पहले ही तय कर लिया था कि फंसाना किसे है और कैसे?
मृतक कोमल का भाई अंकुर सक्सेना उर्फ सुमित आईटीआई में लिपिक है। उसकी शादी उसके इलाके में ही रहने वाले एक परिवार की बेटी से हुई थी। अंकुर की पत्नी से नहीं बनती थी और मामला थाने होते हुए दहेज उत्पीड़न के केस तक पहुंच गया था। निकिता उर्फ कोमल का भाई अंकुर उर्फ सुमित सक्सेना दहेज उत्पीड़न के केस में परेशान था। इस पूरे मामले के हर डेवलपमेंट से अंशुल शर्मा उर्फ रवि वाकिफ था। उसने साली और सास की हत्या की साजिश रचते समय ही साले की पत्नी और ससुरालियों को इसमें फंसाने की भी प्लानिंग कर ली थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने जब सास के बयान को ध्यान में रखकर अंशुल को पकड़ तो उसने पूछताछ में वही कहा। उसने कहा कि वारदात को अंकुर के ससुराल वालों ने अंजाम दिया है। लेकिन, कड़ाई होने पर वह टूट गया और पूरी साजिश अपने मुंह से कह सुनाई।
1 comment
[…] […]