Train Status : दानापुर-बेंगलुरु एसी स्पेशल चलेगी, गया-रांची के बीच परीक्षा स्पेशल भी चलाएगा रेलवे; खबर में है पूरी जानकारी

रिपब्लिकन न्यूज़, हाजीपुर

by Rishiraj
2 comments

Train Status : रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर बिहार के गया से झारखंड की राजधानी रांची के बीच रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन का एलान किया है। इसके साथ ही रेलवे ने दानापुर-बेंगलुरु के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

Train status : Train News Bihar News

AC Special Train : दानापुर-बेंगलुरु के बीच एसी स्पेशल कब-कब चलेगी, जानिए

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने दानापुर-बेंगलुरु के बीच एसी स्पेशल ट्रेन (AC Special Train) चलाने का फैसला लिया है। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर-पेरम्बूर-काटपाडी के रास्ते यह ट्रेन चलेगी। यह पूर्णतः वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 03351/03352 नंबर से चलेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (3AC) के 15 कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 03351 दानापुर-बेंगलूरु स्पेशल दिनांक 22 दिसंबर 2024 एवं 29 दिसंबर 2024 रविवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 17.50 बजे डीडीयू, 20.25 बजे प्रयागराज छिवकी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 14.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरू पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03352 एसएमभीबी बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल दिनांक 24 दिसंबर 2024 एवं 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को एसएमभीबी बेंगलुरु से 23.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को 17.45 बजे प्रयागराज छिवकी, 20.55 बजे डीडीयू, 22.07 बजे बक्सर, 22.51 बजे आरा रुकते हुए 23.55 बजे दानापुर पहुंचेगी।

RRB Exam Special Train : रेलवे गया-रांची के बीच चलाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टेकनीशियन पद हेतु आयोजित की जा रही परीक्षा के मद्देनजर गया और रांची के मध्य एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 03640/03639 का परिचालन किया जाएगा। कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते यह ट्रेन चलेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेेणी के 14 कोच होंगे ।

गाड़ी संख्या 03640 गया-रांची परीक्षा स्पेशल दिनांक 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को गया से 14.45 बजे खुलकर 15.55 बजे कोडरमा, 16.28 बजे हजारीबाग रोड, 16.50 बजे पारसनाथ, 17.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन, 18.30 बजे धनबाद, 19.15 बजे कतरासगढ़, 19.58 बजे चन्द्रपुरा, 20.35 बजे बोकारो स्टील सिटी एवं 21.40 बजे मुरी रुकते हुए 23.00 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03639 रांची-गया परीक्षा स्पेशल दिनांक 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 एवं 31 दिसंबर 2024 को रांची से रात 00.30 बजे खुलकर 01.30 बजे मुरी, 02.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 03.35 बजे चन्द्रपुरा, 04.10 बजे कतरासगढ़, 04.50 बजे धनबाद, 05.35 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन, 05.55 बजे पारसनाथ, 06.18 बजे हजारीबाग रोड एवं 06.50 बजे कोडरमा रुकते हुए 08.30 बजे गया पहुंचेगी।

चार राज्यों को जोड़ेगी एसी स्पेशल ट्रेन

You may also like

2 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on