Today Weather : आज का मौसम कैसा रहेगा? गरजने वाले बादल बरसेंगे भी? देखिए, मौसम जानकारी और चेतावनी

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
1 comment

Today Weather : कल तक कड़ी धूप थी। आज सुबह भी गर्मी थी। फिर दोपहर होते-होते बादल गरजने लगे, लेकिन बहुत बारिश नहीं दिख रही है। लेकिन, होशियार रहें। गरजने वाले बादल बरसेंगे भी और खतरा भी रहेगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

bihar weather fog cold weather bihar news atal path

Weather Report : बिहार का मौसम कैसा रहे आज-कल, उससे पहले पढ़ें चेतावनी

बिहार के मौसम ने लोगों को अचरज में डाल दिया है। शनिवार तक ऐसी कड़ी धूप थी कि सड़क पर निकलते ही जलन का एहसास हो रहा था। लू को लेकर चेतावनी जारी की जा रही थी। रविवार को सुबह भी गर्मी थी, लेकिन बादलों के डेरे ने पटना समेत राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल दिया था। दोपहर होते-होते पटना में बादल गरजने लगे। शाम करीब साढ़े तीन बजे एक चेतावनी जारी हुई कि अगले तीन घंटों में पटना के कई स्थानों पर मध्यम गरज के साथ सतही हवा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने की आशंका है। बादल गरज रहे हैं। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो चुकी है।

Weather Today : पटना, वैशाली, भोजपुर, सारण, अरवल और जहानाबाद के लिए चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना के साथ ही वैशाली, भोजपुर, सारण, अरवल और जहानाबाद के लिए शाम करीब सात बजे तक का अलर्ट जारी किया है। आंधी-पानी के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। इन छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। इन जिलों में रेड अलर्ट है।

इनके आसपास के जिलों, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीवान, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद और नालंदा में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गया में बारिश का यलो अलर्ट है, मतलब हल्की बारिश का अनुमान है। बिहार के बाकी जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन चूंकि बिहार के नक्शे पर बीच के जिलों में भारी या मध्यम बारिश का अलर्ट है तो बाकी जिलों को भी तीखी धूप से काफी हद तक राहत है।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on