Bihar News में आज बात रक्तरंजित राजधानी Patna की। नौबतपुर में बालू कारोबारी की हत्या। कदमकुआं में मोबाइल दुकानदार व स्टाफ को गोली मारने की खबर। अब अगमकुआं में एक युवक की हत्या। इस हत्या के 3 घंटे बाद पुलिस का शर्मनाक बयान।
राजधानी रक्तरंजित हो चुकी है। हर तरफ हत्या या हत्या की कोशिश की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं बेखौफ अपराधी दनादन गोलियां बरसा रहे हैं तो कहीं हत्या कर फरार हो जा रहे हैं। एक बार फिर पटना के अगमकुआं थाना इलाके में हत्या की खबर सामने आई है। यहां एक 22 साल के युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। जबकि घटना के 3 घंटे बीत जाने के बाद भी थानेदार को ये तक मालूम नहीं है कि मरने वाला कौन है और उसे गोली क्यों मारी गई।
हत्या की यह वारदात अगमकुआं थानाक्षेत्र के भूतनाथ रोड में हुई है। यहां चंदन ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर गली में लाश गिरा दी गई है। मृतक का नाम सूरज कुमार और उम्र 22 वर्ष बताया गया है।
जमीन के विवाद में गोलीबारी की आशंका
भूतनाथ रोड में हुई इस वारदात के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि जमीन के विवाद में सोमवार की दोपहर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में एक युवक की हत्या हुई है। हत्या के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए हैं। दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में कितने राउंड गोली चली है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।
3 घंटे बाद थानेदार का शर्मनाक बयान, अभी कुछ नहीं मालूम
इस हत्याकांड के पीछे की वजहों पर बस अटकलें लगाई जा रहीं हैं। फिलहाल कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं अगमकुआं के थानेदार सुधीर कुमार से जब ‘रिपब्लिकन न्यूज’ ने बात की तो उनके पास कोई जानकारी नहीं थी। थानेदार ने कहा कि ‘शायद मृतक का नाम सूरज कुमार है। उसकी उम्र 20 से 22 वर्ष होगी’। हत्या किसने की, क्यों की, कितनी गोलियां लगीं, कितनी गोलियां चलीं और घटना के पीछे का कारण क्या है, इन तमाम सवालों पर थानेदार का एक ही जवाब है कि ‘अभी कुछ नहीं पता। परिजन आएंगे तब पता चलेगा’। पुलिस की इस कार्यशैली से इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि राजधानी आखिर रक्तरंजित क्यों हो रही है।
नौबतपुर में बालू कारोबारी को ठोका, कदमकुआं में मोबाइल दुकानदार व स्टाफ पर चली गोली
राजधानी में अनकंट्रोल क्राइम की नई कहानी लिखी जा रही है। रविवार की रात नौबतपुर में बालू कारोबारी की हत्या कर दी गई (https://www.republicannews.in/blog/bihar-news-criminals-shot-a-sand-trader-in-patna/)। रविवार रात ही कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल हॉस्टल से निकले 25 गुंडों ने मोबाइल दुकानदार और उसके स्टाफ से पहले मारपीट की। फिर दोनों पर गोली चलाई (https://www.republicannews.in/blog/bihar-news-mobile-shopkeeper-and-staff-shot-in-patna/)। इस कांड में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।