Bihar News में खबर Bihar BJP के कद्दावर नेता Sushil Modi से जुड़ी हुई। अचानक ही सुशील मोदी के निधन की दुखद खबर सामने आई है।
Bihar BJP के साथ ही देश के लिए दुखद घड़ी
बिहार भाजपा के कद्दावर नेता सुशील मोदी का निधन हो गया है। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी ने आखिरकार हम सबको अलविदा कह दिया है। यह खबर सिर्फ बीजेपी के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए भी बेहद दुखद है। सुशील मोदी का अचानक यूं छोड़ कर चला जाना हर किसी को मायूस कर रहा है। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान हुआ है।
72 वर्ष की उम्र में निधन
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का आज (13 मई) निधन हो गया। दिल्ली एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे गले के कैंसर से पीड़ित थे। 72 वर्ष के सुशील मोदी कैंसर से जूझ रहे थे।
राजेंद्र नगर स्थित घर लाया जाएगा पार्थिव शरीर
बताया जा रहा है कि कल 14 मई की सुबह उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना पहुंचेगा। उनके पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित घर लाया जाएगा।