School News : बिहार में लड़कियों के प्रतिष्ठित मिशनरी स्कूल नॉट्रेडम एकेडमी में शनिवार को छोटी-छोटी बच्चियों का धमाल देखने लायक था। सीनियर आईपीएस गरिमा मलिक भी इनकी प्रतिभा देखकर दंग रह गईं।
Bihar News : पटना के स्कूलों में शुरू हुआ वार्षिकोत्सव का दौर
नॉट्रेडम एकेडमी पटना के मॉन्टेसरी हाउस ऑफ चिल्ड्रन में शनिवार को भव्य वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। सेंट्रल रेंज पटना की आईजी गरिमा मलिक ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद छोटे-छोटे बच्चों ने ‘द सिंफनी आफ लाइफ’ थीम पर रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया।
विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारियों के साथ अतिथियों ने कार्यक्रम का घंटों आनंद उठाया। मॉन्टेसरी 3 के विद्यार्थियों ने इस थीम पर कार्यक्रम किया, जिसमें बताया गया कि जीवन एक बगिया है। ऐसी बगिया, जहां प्रेम, उम्मीद, इंसानियत और सपने फलते-फूलते हैं। जीवन की इस भाग-दौड़ में हम सब इन फूलों की महक लेना भूल चुके हैं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि गरिमा मलिक ने प्रेरणादायक संबोधन के साथ बच्चों से अपील की कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें ताकि परिवार, विद्यालय और देश का सम्मान बढ़ा सकें।