Maha Kumbh 2025 : कुंभ मेला से लौटते समय यूपी में फिर बड़ा हादसा, बिहार का एक और परिवार सड़क हादसे में खत्म, 3 की मौत

रिपब्लिकन न्यूज़, गोरखपुर / मोतिहारी

by Rishiraj
1 comment

Maha Kumbh 2025 : बिहार से भारी संख्या में लोग ट्रेनों के अलावा सड़क मार्ग से भी कुंभ मेला में जा रहे हैं। पिछले दिनों बिहार के एक परिवार की दिल्ली लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस बार बिहार से कुंभ जाकर लौट रहे परिवार की सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आयी है।

गाड़ी में जहां-तहां दबकर रह गए दो पुरुष और एक महिला।किसी तरह निकाला जा सका शव। फोटो- RepublicanNews.in

Bihar News : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे में कार सवार तीन की मौत

कुंभ मेला 2025 कुछ परिवारों के लिए दु:खदायी है। बुधवार को कुंभ मेले के दौरान भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या के साथ मौत का एक आंकड़ा सड़क हादसों के रूप में भी सामने आ रहा है। भगदड़ में बिहार की सात महिलाओं की मौत और करीब एक दर्जन के लापता होने की सूचना के बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे में फिर एक बिहारी परिवार के खत्म होने की बुरी खबर सामने आयी है। एक पारिवारिक मित्र के साथ कुंभ जाकर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार में शव इस तरह दब-कुचल गए कि निकालना मुश्किल हो गया।

Kumbh Mela 2025 में पहले भी चंपारण निवासी परिवार ही खत्म हुआ था

मरने वाले तीनों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटाहा कचहरी टोला निवासी गोपाल राय, उनकी पत्नी सोना देवी एवं तेजपुरवा निवासी अरविंद कुमार चौरसिया के रूप में की गई है। इसी हफ्ते महाकुंभ से स्नान कर दिल्ली स्थित कार्यस्थल की ओर लौट रहे मोतिहारी के एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गई थी।

Purvanchal Expressway Accident : भगदड़ के दिन ही गए थे, मौत लौटते समय आई

28 जनवरी को महाकुंभ में स्नान करने के लिए यह लोग कार से प्रयागराज गए थे। उसी रात कुंभ में भगदड़ वाली घटना हुई। मौनी अमावस्या पर स्नान के बाद यह लोग रात में कार से निकले। अल्लसुबह यूपी में ही गोरखपुर जिले के सिकरीगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आने के दौरान लिंक रोड पर सामने से आ रहे ट्रक की इनकी कार से भीषण टक्कर हो गई।

टक्कर की सूचना पर सिकरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बचाने के लिए कुछ बचा नहीं था। थानाध्यक्ष के निर्देश पर तीनों शवों को कार से किसी तरह निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर भेजा गया और उनके पास मिले पहचान-पत्रों के आधार पर पूर्वी चंपारण स्थित मृतकों के गांव तक खबर आई। मृतकों के परिजन शव लाने के लिए गोरखपुर रवाना हो गए।

You may also like

1 comment

Bihar News : सुसाइड नोट कमरे में छोड़ मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही लड़की को मार डाला, फिर खुद को मार ली January 30, 2025 - 10:56 pm

[…] यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 : कुंभ मेला से लौटते समय यूपी में … […]

Reply

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on