PM Modi : बिहार समेत पूरे देश को करीब डेढ़ लाख करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। सड़क, रेल, पुल समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
कई कार्यक्रम कैंसिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरकार बिहार आ ही गए। आए तो एक ही दिन में दो-दो जनसभाएं की। बिहार समेत पूरे देश को एक लाख 62 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। सड़क, रेल, पुल समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। साथ ही बरौनी फर्टिलाइजर्स प्लांट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बेगूसराय में तो यह तक कह दिया कि पहले दिल्ली के विज्ञान भवन में इतने योजनाओं की घोषणा की जाती थी। मोदी ने दिल्ली को बेगूसराय ला दिया।
हम बीच में इधर-उधर हो गए थे लेकिन हम फिर से आ गए
खास बात यह रही कि करीब 18 महीने बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दोनों जनसभा में मौजूद रहे। सीएम ने पीएम मोदी का केवल स्वागत ही नहीं किया बल्कि उनके तारीफ में कसीदे भी गढ़ें। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ी संख्या में लोग एनडीए सरकार को वोट देकर 400 से ज्यादा सीट से जीताएंगे। सीएम नीतीश कुमार ने फिर से कहा कि हम बीच में इधर-उधर चले गए थे लेकिन हम फिर से आ गए हैं।
सच्चा सामाजिक न्याय तुष्टिकरण से नहीं, संतुष्टिकरण से आता है
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। औरंगाबाद में उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद परिवाद की राजनीति हाशिये पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है कि मां-बाप से विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप की सरकारों के काम-काज का एक बार भी जिक्र करने की हिम्मत नहीं होती है। बिहार ने लंबे समय तक परिवारवाद का दंश झेला है। राजद और कांग्रेस की घोर परिवारवादी कुरीति है। राजद और कांग्रेस के लोग अपने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को उचित ठहराने के लिए दलित, वंचित और पिछड़ों को ढाल बनाते हैं। यह सामाजिक न्याय नहीं। बल्कि समाज के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि साथियों, सच्चा सामाजिक न्याय तुष्टिकरण से नहीं संतुष्टिकरण से आता है। मोदी ऐसे ही सामाजिक न्याय को मानता है।