Shivdeep Lande ने IPS की कुर्सी छोड़ दी। अब पूर्व आईपीएस हो गए हैं। सबकी निगाहें उनके अगले एक्शन प्लान पर है। आखिर उनके किस खुलासे से हड़कंप मचने की आशंका है?
Bihar News : शिवदीप लांडे के खुलासे से क्यों हो सकता है बवाल?
बिहार में सुपर कॉप के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) क्या करने वाले हैं? इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है। बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक, हर किसी के मन में शिवदीप पांडे को लेकर यही सवाल है कि उनके आगे की प्लानिंग क्या है। शिवदीप लांडे ने फिलहाल खामोशी की चादर ओढ़ ली है। लेकिन उनकी खामोशी के पीछे एक बड़ा तूफान नजर आ रहा है। शिवदीप लांडे के खुलासे से हड़कंप मचने की आशंका है। लिहाजा ब्यूरोक्रेटिक लॉबी से लेकर सियासी गलियारे तक की नजर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे के मूवमेंट पर टिकी है। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर फिर नई बहस छेड़ दी है।
IPS Shivdeep Lande : ब्यूरोक्रेटिक लॉबी या पॉलिटिकल प्रेशर बनी इस्तीफे की वजह?
बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी रहे शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 6 सितंबर को पूर्णिया रेंज के आईजी का चार्ज संभाला था, लेकिन ठीक दो सप्ताह बाद 19 सितंबर को उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया। सुपरकॉप शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) 2006 बैच के आईपीएस अधिकरी हैं। उन्होंने 19 सालों तक देश की सेवा की है।
शिवदीप लांडे के भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण को बताया था, लेकिन माना जा रहा है कि इस्तीफे के पीछे की वजह कुछ और ही थी। उनके इस्तीफे को पॉलिटिकल प्रेशर और ब्यूरोक्रेटिक लॉबी के मनमुटाव का नतीजा भी कहा जा रहा है।
IPS Shivdeep Lande Resign : खाकी के खाक होने का सच बताएंगे लांडे?
इस बीच शिवदीप लांडे का सोशल मीडिया पोस्ट एक बार फिर सुर्खियों में है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है ‘कर्मयोग…खाकी से खाक होने तक।’ लांडे के इस पोस्ट के वैसे तो कई मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन इन शब्दों का भाव आसानी से समझा जा सकता है। जानकार कहते हैं कि शिवदीप पांडे के इस पोस्ट को इस मायने में समझा जा सकता है कि कर्मयोग का परिणाम खाकी वर्दी के खाक होने की कहानी है। मतलब लांडे ने इशारों ही इशारों में खाकी के खाक होने की कड़वी सच्चाई बताई है।
सूत्रों के अनुसार, लांडे जल्द ही बड़ा खुलासा भी कर सकते हैं। संभव है कि इस खुलासे में शिवदीप लांडे यह बताएं कि उन्होंने आईपीएस की नौकरी आखिर किस कारण छोड़ी। संभावना यह भी है कि शिवदीप लांडे के खुलासे के कारण पॉलिटिकल से लेकर ब्यूरोक्रेटिक लॉबी में बैठे सूरमाओं की परेशानी बढ़ सकती है।