Bihar News : सोमवार से खुलेंगे स्कूल; देखें, भीषण ठंड के कारण स्कूल में छुट्टी को लेकर पटना समेत किन जिलों के डीएम का आदेश आया

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : ठंड इस मौसम के चरम पर है, खासकर कनकनी के साथ ठंडी हवा। कुहासा भी किसी-किसी दिन विजिबलिटी खत्म कर दे रहा है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के बाद स्कूल खुलेंगे- यह संभव है। एक-एक कर डीएम 25 जनवरी तक की छुट्टी का आदेश दे रहे हैं।

bihar weather fog cold weather bihar news atal path

School Closed : 25 तक स्कूल बंद, 26 को गणतंत्र दिवस

बिहार के ज्यादातर जिले भीषण शीतलहरी के प्रभाव में हैं। बाहर निकलते ही शरीर ठंडा हो जा रहा है। आंखों से पानी निकलने लग रहा है। कभी सीने की पसलियों में तो कभी सिर में दर्द हो जा रहा है। हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास कई जिलों में बच्चे अब भी सड़क पर निकल कर करने को मजबूर हैं, क्योंकि सभी जिलाधिकारियों को इस ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। जिन जिलों में डीएम को बच्चों के प्रति संवेदना है, वहां स्कूल में छुट्टी बढ़ाई जा रही है। आठवीं से ऊपर के बच्चों के लिए तो सभी जिलों में स्कूल खुले हैं, लेकिन कई जिलों में डीएम का ऑर्डर 25 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आ गया है या आ रहा है। 25 जनवरी तक स्कूल बंद और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद सोमवार 27 जनवरी से स्कूल खुलने के आसार हैं।

DM Order for School : देखिए, किन जिलों में आ रहा ठंड को लेकर स्कूल बंद का आदेश

पटना के डीएम ने 25 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है। आठवीं से ऊपर की कक्षाएं नौ बजे से साढ़े तीन बजे के दरम्यान चलेंगी। मधेपुरा में बुधवार को ही जिलाधिकारी ने 25 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया था। मधुबनी में भी यही आदेश है। खगड़िया के डीएम ने गुरुवार को आदेश जारी किया कि 24-25 जनवरी को आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। ऊपर की कक्षाओं के लिए समय सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक है। सहरसा में भी 25 जनवरी तक यह व्यवस्था लागू है। पश्चिम चंपारण जिले में फिलहाल 24 जनवरी तक बंद का आदेश पहले से लागू है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on