Bihar News में खबर Pal Hotel Patna से जुड़ी हुई। पाल होटल अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तलवार चलाई है।
Pal Hotel Patna : हादसे में तबाह हो गई कई परिवारों की जिंदगी
राजधानी पटना के पाल होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक तौर पर 20 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में एक साथ कई परिवारों की जिंदगी उजड़ गई है। लिहाजा अब जिला प्रशासन ने तल्ख तेवर अपनाया है। जिला प्रशासन के आवेदन पर पटना के दो होटल मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है
Kotwali Police Station में दर्ज की गई FIR
कोतवाली थाना क्षेत्र के पाल होटल में गुरुवार को आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में जिला प्रशासन ने अब कार्रवाई की तलवार चलाई है। जिला प्रशासन के आवेदन पर पटना के दो होटल मालिकों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पटना के सदर अंचल अधिकारी की ओर से कोतवाली थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस प्राथमिकी में होटल पाल और होटल अमृत के मालिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोपों में एफआईआर की की गई है। हादसे के बाद ही जिला प्रशासन ने यह साफ कर दिया था कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।