Bihar News : पटना में रहते हैं, आते-जाते हैं या हवाई यात्रा करते हैं तो पढ़ लें यह खबर; बदलने वाला है एयरपोर्ट, बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News : पटना एयरपोर्ट अब बड़ा होने वाला है। हवाई जहाजों की आवाजाही के हिसाब से भी और बाकी सुविधाओं के लिहाज से भी। ऐसे में अगर आप पटना में रहते हैं या आते जाते हैं या हवाई यात्रा करते हैं तो आज की यह खबर जरूर पढ़-समझ लें।

पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक एसपी से प्लानिंग पर बात करते डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (बाएं) और एसएसपी अवकाश कुमार (बीच में)RepublicanNews.in

Patna Airport New Terminal अप्रैल से होगा शुरू, रास्ते बदलेंगे

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन (Patna Airport New Terminal Building) की तैयारी अब अंतिम चरण में है। अप्रैल में इसे शुरू कराना है। इसलिए, अब इसमें आवाजाही को लेकर प्लानिंग को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM) और एसएसपी अवकाश कुमार (Patna SSP Awakash Kumar) ने तमाम अधिकारियों के साथ मिलकर इसपर लंबी बैठक की। प्लानिंग को देखा-समझा। जरूरी सुधार पर बात की। और, तय हो गया कि आने-जाने के रास्ते भी बदलेंगे। मतलब, अगर आप पटना में रहते हैं या आते-जाते हुए पटना एयरपोर्ट (Jai Prakash Narayan Airport Patna) के रास्ते का उपयोग करते हैं या हवाई यात्रा करते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

Bihar News : पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की प्लानिंग को समझें

आज की बैठक में नए टर्मिनल भवन के सामने यातायात प्रबंधन हेतु दीर्घकालीन योजना एवं तात्कालिक योजना पर विचार-विमर्श किया गया। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग पर वाहनों एवं यात्रियों के आवागमन हेतु दो लेवल का आगमन एवं प्रस्थान मार्ग प्रस्तावित है। दोनों मार्ग पीर अली पथ पर एक ही स्थान के पास मिलेंगे, जिसके कारण नए भवन के संचालन के समय ट्रैफिक जाम की समस्या आ सकती है। इसके लिए बैठक में यथाशीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्णय लिया गया ताकि नए टर्मिनल भवन का कार्य पूर्ण होने के पहले ही यातायात प्रबंधन किया जा सके।

चौंकाने वाली खबर पढ़ें- हार्ट अटैक से छात्र की मौत

Patna Airport Road : एयरपोर्ट के आसपास सड़क पर यह बदलाव

वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के सामने एक यू-टर्न तथा नए इन्ट्री गेट और स्टेट हैंगर के बीच दूसरा यू-टर्न देने के प्लान पर अध्ययन करने का निर्णय लिया गया। यातायात पुलिस अधीक्षक इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पथ निर्माण विभाग-बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नए टर्मिनल भवन के सामने प्रस्तावित यातायात प्लान हेतु एक दीर्घकालीन योजना बनाई जाएगी। एयरपोर्ट के नजदीक के तीनों सड़क यथा पीर अली पथ, राजाबाजार की ओर जाने वाली सड़क तथा बीएसएपी की जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया है।

इसके लिए अधिकारियों को निदेशित किया गया है। नए टर्मिनल के एक्जिट पर तीन जगह से स्लिप रोड बनाने के योजना का भी अध्ययन किया जाए। नए टर्मिनल भवन के संचालन के आलोक में दीर्घकालीन योजना के तौर पर फ्लाईओवर/अंडरपास के निर्माण का भी प्रस्ताव बीएसआरडीसीएल द्वारा दिया गया ताकि नए टर्मिनल में डेडिकेटेड इन्ट्री एवं एक्जिट हो। इन सभी प्रस्तावों पर विस्तृत अध्ययन किया जाएगा। उसके बाद जनहित में सर्वोत्तम प्रबंध किया जाएगा।

Jai Prakash Narayan Airport : पांच की जगह अब 11 हवाई जहाज का ट्रैफिक

वर्तमान में एयरपोर्ट पर पाँच हवाई जहाज एक साथ लग सकता है। नया टर्मिनल भवन बनने से ग्यारह हवाई जहाज एक साथ लगाया जा सकता है। इस नए टर्मिनल को लेकर पटना डीएम, एसएसपी एवं नगर आयुक्त ने शनिवार को बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना के निकट यातायात प्रबंधन हेतु स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन अप्रैल माह से प्रारंभ होने की संभावना है।नए टर्मिनल भवन के बनने से यातायात दवाब बढ़ सकता है। समानांतर टैक्सी ट्रैक भी बन रहा है। वायुयानों की फ्रिक्वेंसी में वृद्धि होने से यात्रियों की संख्या लगभग दुगनी होने की संभावना है। इससे यातायात दबाव बढ़ेगा, जिसके लिए पहले से तैयारी की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on