Delhi Triple Murder : बुधवार की शाम जिस घर में माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी पर पार्टी का प्लान था, वहां उन दोनों के साथ जवान बेटी की लाश मिलने की खबर के बाद दिल्ली में सत्तारूढ आप की मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। लेकिन, अब सामने आया कि हत्यारा वहीं आंसू बहा रहा था।
Marriage Anniversary की तैयारी के दिन तिहरा हत्याकांड क्यों?
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय से सटे देवली गांव में राजेश तंवर (55), उनकी पत्नी कोमल (47) और इन दोनों की बेटी कविता (23) की हत्या का राज कुछ ही घंटों में दिल्ली पुलिस ने खोल दिया है। घर में माता-पिता और जवान बहन की लहूलुहान लाश (Delhi Triple Murder Case) पर चीत्कार मारकर खुद को बदहवास दिखाते हुए आंसू बहा रहा युवक ही तिहरे हत्याकांड के आरोपी के रूप में सामने आया है।
चाकू से गला रेता गया था, इसलिए हर तरफ खून पसरा था। लूट या चोरी का कोई प्रमाण नहीं मिल रहा था। पड़ोसी बदहवास दिख रहे युवक अर्जुन को संभाल रहे थे। कुछ घंटे बाद राजनीति भी शुरू हो गई। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि “दिल्ली और दिल्ली वालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है और यहां अपराध बढ़ता ही जा रहा है।” इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अनुसंधान में तेजी लायी और कारण समेत पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
Murder Case : आर्मी से रिटायर राजेश हरियाणा के रहने वाले थे
दक्षिणी दिल्ली के देवली गांव (Deoli Gaon) में अपने बेटे-बेटी के साथ राजेश तंवर लंबे समय से रह रहे थे। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले राजेश तंवर आर्मी से रिटायरमेंट लेकर सपरिवार यहां राजी-खुशी रह रहे थे। बुधवार सुबह बेटा जब करीब सात बजे मॉर्निंग वॉक से लौटा तो उसने पिता, माता और बहन की लाश देखकर शोर मचाने लगा। पड़ोसी और पुलिस (Delhi Police) वाले उससे बहुत कुछ जानना चाह रहे, लेकिन वह कई घंटों से बदहवास होने का नाटक किए बैठा है। वह सिर्फ मैरिज एनिवर्सरी की बात बताता रहा। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की तो लूटपाट या चोरी का कोई मामला नहीं दिखा। साथ ही सुबह पांच से सात के बीच हत्या की बात भी नहीं पच रही थी, क्योंकि इस दौरान किसी बाहरी का घर में घुसना मतलब लूट-चोरी ही हो सकता है। अब सामने आया है कि बेटे अर्जुन ने पिता को सोयी अवस्था में मारा। चुन्नी गले पर लिपटी थी। मां और बहन की हत्या उसने निचले तल पर की थी। ब्लैक बेल्ट बहन ने मौत से पहले उससे बचने और मां को बचाने की कोशिश भी की थी। अर्जुन ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि एक सप्ताह से वह यह साजिश रच रहा था। उसे लगता था कि माता-पिता सिर्फ अपनी बेटी को प्यार करते हैं। तीनों उसे घर-बाहर प्रताड़ित करते हैं। इसलिए, उसने बदले की भावना से ऐसा किया।
1 comment
मां-बाप किसी बेटा-बेटी में भेद नहीं करते हैं। पता नहीं, इस तरह से कोई कैसे कर सकता है!