National School Games : नेशनल स्कूल साइकिलिंग में बिहार की 7 बेटियों में से पांच जीतीं; राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा का जलवा

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

National School Games : देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 700 खिलाड़ी और प्रशिक्षकों ने नेशनल स्कूल गेम्स में लिया हिस्सा।अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयुवर्ग में बालक और बालिका दोनों के लिए यह प्रतियोगिता पटना में हुई।

68th National School Games Cycling (Road) Championship 2024-25 (3)_1

Bihar News : पटना की सबसे सुंदर सड़क पर साइकिलिंग कर जीतीं

पटना में सबसे सुंदर सड़क अभी गंगा पथ है, जिसे मरीन ड्राइव रोड भी कहते हैं। यह रास्ता जितना सुंदर है, उससे भी ज्यादा शुक्रवार को दिख रहा था। पहली बार ऐसी सड़क और ऐसी प्रतियोगिता देख, देखने वाले भी चकित थे। 22 से 24 जनवरी तक बिहार में पहली बार आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप 2024-25 की प्रतियोगिता ने माहौल बदल दिया था। शुक्रवार को इसका आज समापन हो गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक तथा विशिष्ट अतिथि खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित-प्रोत्साहित किया।

National School Games : राजस्थान पहले नंबर पर, महाराष्ट्र दूसरे, हरियाणा तीसरा रहा

नेशनल स्कूल गेम्स रोड साइकिलिंग में कुल 51 पॉइंट्स के साथ राजस्थान ने पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद, 31 पॉइंट्स के साथ महाराष्ट्र दूसरे और 17 पॉइंट्स के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा।

15 पॉइंट्स के साथ मेजबान बिहार चौथे स्थान पर रहा, लेकिन यह इस राज्य की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह बिहार का स्कूल गेम्स साइकिलिंग में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बिहार के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीते, जिसमें से 5 लड़कियों के नाम रहा। इसके पहले, बिहार को वर्ष 2011 में इस प्रतियोगिता में एक पदक मिला था।

68th-National-School-Games-Cycling-Road-Championship-2024-25

Last Day Results : जानिए, अंतिम दिन किन खिलाड़ियों के नाम रहा

प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को बालिका अंडर-17 आयु वर्ग 20 किलोमीटर मास स्टार्ट में महाराष्ट्र की गायत्री चन्द्रशेखर पहले व आभा श्रीराम सोमन दूसरे स्थान पर रहीं। तमिलनाडु की हशानी के. ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 14 बालक वर्ग के 15 किलोमीटर में हरियाणा के दीपांशु पहले, राजस्थान के धर्माराम शरण दूसरे और बिहार के रितिक कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Under 19 Boys Result : महाराष्ट्र का यहां भी रहा दबदबा

प्रतियोगिता के दौरान अंडर 19 बालक वर्ग 45 किलोमीटर रेस में महाराष्ट्र के हरीश दीपक डोबाली पहले व निहाल मुसा नदाफ दूसरे स्थान पर रहे। कर्नाटक के विरपा नावेली ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरस्कार वितरण समारोह में अमरेन्द्र लांबा (प्रतियोगिता निदेशक साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया), साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, सचिव कौशल किशोर सिंह सचिव तथा उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on