Bihar News : एक शख्स की हत्या के लिए शूटर पहुंचे थे। टारगेट को गोली मारने की तैयारी थी। फिर बेगूसराय पुलिस ने कैसे बचा ली जान।
Bihar Police : बेगूसराय में हत्या की योजना फेल, पकड़े गए अपराधी
एक शख्स की हत्या होनी थी। प्लानिंग के तहत शूटर आ चुके थे। हथियार लोड था। बस टारगेट को शूट करने का इंतजार था। टारगेट कोर्ट से जैसे ही निकलता, उसे गोलियों से छलनी करने की तैयारी थी। तभी इससे जुड़ी इनपुट सोर्स के जरिए बेगूसराय के एसपी मनीष को मिल गई। इससे पहले कि फिल्डिंग लगाए अपराधी अपने मनसूबों को अंजाम देते, पुलिस ने फिल्डिंग लगाकर अपराधियों को ही दबोच लिया। बेगूसराय पुलिस की इस कार्रवाई से एक व्यक्ति की जिंदगी बच गई।
Begusarai News : बमबम सिंह की हत्या की दी गई थी सुपारी
बेगूसराय पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अपराधी वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी धीरज कुमार एवं एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट गांव निवासी रोहित कुमार है। इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- बिहार में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री किन्हें मिला? जानें यहां
सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि सहुरी निवासी अपराधी धीरज कुमार ने अपने गांव के ही बमबम सिंह सिंह की हत्या की योजना बनाई थी। धीरज ने इसके लिए खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी उज्जवल कुमार उर्फ कमल और एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट निवासी शूटर रोहित कुमार को बमबम सिंह की हत्या करने के लिए तैयार किया था। शूटर रोहित धीरज के साथ सहुरी गांव पंहुचा।
Bihar News : एसटीएफ को मुखबिरी के शक में बनाई हत्या की योजना
अपराधी अपने टारगेट बमबम सिंह की फिल्डिंग लगाए बैठे थे। प्लान के मुताबिक, कोर्ट से लौटने के दौरान ही बमबम की हत्या की जानी थी। योजना थी कि कोर्ट से लौटते समय रास्ते में या गांव में ही बमबम सिंह की हत्या कर दी जाए। लेकिन इसी दौरान पुलिस को अपराधियों के प्लानिंग की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर धीरज और रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया है।
गिरफ्तार धीरज सहुरी गांव निवासी 50 हजार के इनामी रहे कुख्यात दिलखुश कुमार का भाई है। उसे शक था कि बमबम ने ही दो दिन पहले एसटीएफ को सूचना देकर दिलखुश को गिरफ्तार कराया है। डीएसपी ने कहा कि समय पर सूचना मिलने से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिससे इस बड़े अपराध को होने से रोका गया है। बेगूसराय पुलिस की इस कार्रवाई से एक व्यक्ति की जान बचा ली गई।
1 comment
[…] […]