Bihar News : बिहार में एक थानेदार और दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। हाजत में आरोपी की मौत के मामले में तीनों पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे।
Bihar Police : थानेदार, दरोगा और संतरी पर हत्या का केस
पुलिस थाने के हाजत में युवक की मौत पर बवाल बढ़ गया है। मारपीट से मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने तत्कालीन थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मौत के इस मामले में तीनों पुलिसकर्मी पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। परिजनों ने थानेदार, दरोगा और संतरी पर टॉर्चर कर हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर का है।
Bihar News : कांटी थाने के हाजत में हुई थी मौत
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना की हाजत में किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में कांटी थाना के प्रभारी सुधाकर पांडे, सब इंस्पेक्टर एस के सिंह और संतरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। कांटी थाने के हाजत में कलवारी गांव निवासी शिवम कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हाजत में ही शव बरामद किया गया था। इस मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीण ने जमकर बवाल किया था और कांटी थाना में तोड़फोड़ की थी। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने लापरवाही बरतने के मामले में थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडे सहित तीन पुलिसकर्मियों का निलंबन आदेश जारी दिया था। इसके बाद भी मृतक शिवम की मां लगातार हर स्तर पर अपनी लड़ाई जारी रख रही थी। वह अपने बेटे की मौत को हत्या बताने के लिए प्रमाणों के साथ हर जगह दस्तक दे रही थी।
Muzaffarpur News : मृतक शिवम की मां ने लगाए गंभीर आरोप
अब मृतक शिवम की मां रिंकू देवी के बयान पर थाना प्रभारी सुधाकर पांडे, सब इंस्पेक्टर एस के सिंह और संतरी रघु पासवान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मृतक शिवम की मां रिंकू देवी के अनुसार उनके पुत्र शिवम झा को बीते 3 फरवरी की रात जबरन घर से उठाकर पुलिसकर्मी थाने ले गए। शिवम की मां के अनुसार अगले दिन उनके घर में छापेमारी कर हथियार और गोली रखते हुए केस को मजबूत किया गया। झूठे मुकदमे में घसीटते हुए शिवम के साथ जानलेवा मारपीट की गई थी। इस कारण उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की मां ने कांटी थाना के पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार बताते हुए थानाध्यक्ष समेत इस कांड में रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।