Viral Video कांड में अब मधेपुरा पुलिस क्या करेगी? पुलिस ने कब्रगाह की निगरानी में ड्यूटी लगा दी है। कोर्ट से अनुमति लेगी ताकि कब्र से लड़की की लाश निकाली जा सके। इधर, जिस चाचा को आपत्तिजनक हरकत के लिए गिरफ्तार किया गया, उसने आरोप लगाया है कि वीडियो वायरल करने वालों ने उसकी भतीजी के साथ गंदा काम किया था।
Bihar News : रिपब्लिकन न्यूज़ की खबर के बाद पुलिस जागी
बलात्कार से भी घिनौना वीडियो बनाकर वायरल किए जाने और उसके अगले दिन युवती की मौत हो जाने के मामले में रिपब्लिकन न्यूज़ की मुहिम का असर सामने आ रहा है। पुलिस ने मृत युवती के कपड़े साक्ष्य के रूप में जब्त किए हैं। उस जगह की फॉरेंसिक जांच की गई, जहां कथित तौर पर फिसलने से उसकी मौत हुई थी। वैसे, अब पुलिस को मौत की चार अलग वजह बताई गई है।
कब्रगाह पर चौकीदार की तैनाती कर दी गई है। कब्र में दफन लाश को निकालने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जा रही है। इसके साथ ही, जबरन कपड़े खींचकर वीडियो बनाने के मामले में भी नया मोड़ आया है। लड़की को लेकर जा रहे जिस चाचा को उसके साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में देखा गया था, उसकी गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें चाचा ने बताया है कि बाइक सवार युवकों ने उसे घेरा और फिर भतीजी को उतारकर पिस्टल की नोक पर बलात्कार किया।
Viral Video : चाचा बोला- ठंड से मौत, मां बोली- आंगन में गिरने से गई जान, दादा ने कहा- दरवाजे पर गिरी, बहन बोली- चापाकल पर गिरने से गई जान… लाश क्या कहती है?
मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के वायरल वीडियो के मामले में सोमवार की रात एसपी संदीप सिंह और फिर मंगलवार को एफएसएल की टीम ने गहन जांच पड़ताल की। रिपब्लिकन न्यूज़ ने लड़की के साथ हुए घिनौने काम और उसके अगले दिन हुई उसकी मौत को लेकर सोमवार को दोपहर में सवाल उठाते हुए डीजीपी विनय कुमार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में यह मामला लाया था। अब पुलिस उसकी लाश को कब्र से निकालने के लिए कोर्ट में अर्जी दे रही है। तब तक कब्रगाह में चौकीदार की तैनाती कर दी गई है।
उसके पीछे एक बड़ी वजह यह है कि जब पुलिस टीम लड़की के घर जांच और पूछताछ करने पहुंची तो चार लोगों ने अलग-अलग बयान दिया। अब्बा तो विदेश में हैं, इसलिए बाकी सभी से पूछताछ की गई। लड़की की अम्मा ने कहा कि आंगन में गिरने से उसकी मौत हो गई। दादा के अनुसार दरवाजे पर गिरने से उसकी जान गई। छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि आंगन के चापाकल पर गिरने से मौत हुई है। इधर, पुलिस गिरफ्त में जाने से पहले उसके चाचा का बयान सामने आया है, जिसके अनुसार गंदा काम होने के अगले दिन वह अपने कपड़े लगातार साफ कर रही थी और फिर ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
Madhepura News : चाचा का बड़ा आरोप- सामूहिक दुष्कर्म कर मुझे उलटा फंसा दिया
चाचा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपनी ओर से यह जानकारी दी- “25 जनवरी को सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी भतीजी को परीक्षा दिलाने के लिए निकले थे। रास्ते में ही तीन-चार बाइक सवार लोगों ने ओवरटेक किया। हम डर गए। रास्ता बदलकर नहर होते जाने लगे तो हथियार के बल पर घेरकर रोक लिया। फिर मेरी आंखों के सामने मेरी भतीजी के साथ गलत काम किया। सात-आठ की संख्या लोग थे। तीन-चार हथियार के साथ अलग खड़ा था और मुझे उधर ही घेरे हुए था। तीन-चार आदमी मेरी भतीजी के साथ गलत काम कर रहा था। फिर मुंह खोलने पर जान की धमकी देकर भगा दिया।
हम उसी हालत में डरते हुए भतीजी को परीक्षा दिलाने के लिए ले गए। लौटकर आए तो घटना के बारे में परिवार में भैया और पापा को बता दिए। 26 जनवरी को हम बाकी बच्चों को लेकर गणतंत्र दिवस में गए थे। झंडा फहराए जाने के बाद जब आए तो पता चला कि भतीजी सुबह से कपड़ा साफ कर रही थी। इसी दौरान उसने अपनी मम्मी को बताया कि ठंडा महसूस हो रहा है। उसकी मम्मी ने उसे सो जाने कहा और फिर उसकी मृत्यु हो गई। हमने इस घटना की सूचना पुलिस को इसलिए नहीं दिया क्योंकि कि उसका रिश्ता सेट हो चुका था। 2 तारीख को मेहमान आने वाले थे।”
Girl Died After Viral Video : वीडियो में दिख रहा कि कौन कैसे कर रहा अत्याचार
रिपब्लिकन न्यूज़ इस बयान से इत्तफाक नहीं रखता है, लेकिन यह तो तय है कि वायरल वीडियो में यह चाचा पूरी तरह कपड़ा पहने दिख रहा था, जबकि दो युवक उस लड़की के कपड़े खींचकर वीडियो बनाने वाले अपने दो साथियों के साथ पूरे घटनाक्रम का आनंद ले रहे थे। इस दौरान एक पांचवां आदमी भी लाल कपड़े में आया था। युवती के चाचा ने उन सभी को नहीं पहचानने की बात कही थी, लेकिन अब पुलिस कह रही कि उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।
इससे पहले पुलिस ने युवती के 35 वर्षीय चाचा और अन्य अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा- 64/75/76/3(5) एवं 67 आईटी एक्ट के तहत आरोपी बनाया। चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें अज्ञात बताया, उनपर भी उन्हीं धाराओं में केस है, इसलिए देखना रोचक होगा कि पुलिस बाकी की गिरफ्तारी के बाद चाचा को इस केस में आगे लेकर कैसे बढ़ती है?
1 comment
[…] […]