Bihar News : शराब तस्करों के दुस्साहस से बेगूसराय सहम उठा है। शराब बनाने और पीने से रोकने की कीमत एक महिला को अपनी जिंदगी देकर चुकानी पड़ी है।
Begusarai News : शराब माफियाओं ने कर दी महिला की हत्या
बेखौफ शराब माफियाओं के दुस्साहस से बेगूसराय सहम उठा है। शराब बनाने और पीने से रोकने के कारण एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। दबंगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की है। ईंट-पत्थर से पिटाई के बाद एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत के शिव नगर गांव की है। वहीं पुलिस ने इस वारदात के पीछे रास्ते के विवाद को वजह बताया है।
Bakhri Begusarai : शराब बनाने और पिलाने का विरोध कर रहा था परिवार
पीड़ितों के अनुसार, रामबालक सदा के द्वारा पड़ोसी सिकंदर सदा को बार-बार शराब बनाने, अपराधियों को बुलाकर शराब पिलाने और हंगामा करने से मना किया जाता था। इस बात को लेकर कई बार पहले भी विवाद हुआ था। बुधवार की रात भी जब सिकंदर सदा अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर डीजे पर डांस कर रहा था तब राम बालक सदा और उसके परिजनों के द्वारा इसका विरोध किया गया।
इसके बाद सिकंदर सदा ने अपने परिजन और दोस्तों के साथ रामबालक सदा के घर में घुसकर मारपीट करने लगा। राम बालक सदा को बचाने उसकी मां इंद्रमणि देवी (75 वर्ष) पहुंची तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। परिजन उसे इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।
Bihar News : रास्ते के विवाद में हुई घटना : पुलिस
घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है । मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सिकंदर सदा शराब बनाता है। अक्सर शराब पीकर हंगामा करता है। विरोध करने पर मारपीट किया और घर की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। बेगूसराय पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। इंद्रमणि देवी धक्का देने से चोटिल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।