Railway Exam Train : रेलवे ने RRB के परीक्षार्थियों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन; देखिए, कब-कहां से मिलेगी

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Shishir
0 comments

Railway Exam Train : परीक्षार्थियों की भारी संख्या के कारण आम यात्रियों को हो रही फजीहतों से सीख लेते हुए परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं के हिसाब से ट्रेनें चलाई जाएंगी।

railway recruitment board

RRB Exam Special Train : परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेनों की सूची देखें यहां

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के मद्देनजर पटना-रांची, बरौनी-धनबाद एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। परीक्षाथियों को सहूलियत देने के साथ ही आम ट्रेनों में यात्रियों को होने वाली फजीहत के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है।

1. 03219/03220 पटना-रांची-पटना परीक्षा स्पेशल – 03219 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को पटना से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे रांची पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को रांची से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी स्टेशनों पर रुकेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।

      2. 3690/03689 बरौनी-धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल – 03690 बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को बरौनी से 14.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03689 धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को धनबाद से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे बरौनी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर एवं चितरंजन स्टेशनों पर रुकेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे ।

      3. 03696/03695 गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल – 03696 गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर, 2024 को गढ़वा रोड से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को बिलासपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रुकेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।

        You may also like

        Leave a Comment

        Editors' Picks

        Latest Posts

        © All Rights Reserved.

        Follow us on