Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड के एक नगर अध्यक्ष को काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहस के बाद उनके ही भाई ने गोली मार दी। अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
JDU Party Katihar : कटिहार में प्रकाश मेवाड़ को भाई ने गोली मारी
एक तरफ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर अपराध नियंत्रित नहीं कर पाने के लिए हमलावर हो रहे हैं तो दूसरी तरफ सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के नेता पर भी जानलेवा हमला हो जा रहा है। इस बार कटिहार में जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ को गोली मारने की वारदात सामने आयी है। घटना तब हुई, जब प्रकाश मेवाड़ काली प्रतिमा विसर्जन में जा रहे थे। इसी दौरान उनकी उनके चचेरे भाई से किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद दो राउंड फायरिंग की गई। एक गोली प्रकाश की पेट में लगी। प्रकाश को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया और वहां से फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Bihar News : जमीनी विवाद में भीड़ का फायदा उठाया, लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी
घायल प्रकाश मेवाड़ ने पुलिस को बताया कि मनिहारी थाना क्षेत्र के मेदिनीपुर में मां काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान उनके चचेरे भाई मृत्युंजय मेवाड़ ने लाइसेंसी बंदूक से इस घटना को अंजाम दिया। मनिहारी थाने की पुलिस ने घायल जदयू नेता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रकाश ने पुलिस को बताया है कि उनके पट्टीदारों में जमीन का विवाद चल रहा है। यह बहुत पुरान विवाद है। इससे तनातनी बनी रहती है, लेकिन ऐसी आशंका नहीं थी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान पहले कहासुनी हुई और फिर उसने एक हवाई फायरिंग के बाद पेट में गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। लोग मृत्युंजय की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, हालांकि वह अभी पुलिस की पहुंच से दूर है।