Ind vs NZ : भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। दुबई में आयोजित फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। इसके साथ ही दुबई में तिरंगा लहराने लगा।
Rohit Sharma : अजेय रहा भारत, रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) को छह विकेट से हराकर खिताब (India won Champions Trophy) अपने नाम कर लिया। यह टीम इंडिया का लगातार दूसरा ICC टूर्नामेंट खिताब है। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही। पिछले साल टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। रविवार 9 मार्च की रात एक ओवर शेष रहते रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) भारत के नाम की। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। भारत ने 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर 254 रन बना लिए। भारत ने बगैर एक भी टॉस जीते टूर्नामेंट की अजेय टीम का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Ind vs NZ : पहले झटका 19वें ओवर में 105 के स्कोर पर लगा, गिल 31 रन पर आउट
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत में ऐसी थी कि मैच एकतरफा लग रहा था। कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में वनडे कॅरियर का अपना 58वां अर्धशतक लगाया। टीम इंडिया लगातार दबाव बनाए हुए थी। लेकिन, फिर 19वें ओवर में 105 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा, जब शुभमन गिल 50 गेंदों में एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ICC Champions Trophy : दो रन बनाकर आउट हो गए Virat Kohli
अगले ओवर में स्कोर एक रन बढ़कर 106 पर पहुंचा ही था कि टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। विराट कोहली महज दो रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर LBW आउट हो गए। फिर कुछ देर के लिए मैच में स्थिरता आई, लेकिन 27वें ओवर में बड़ा झटका लगा। खिताबी मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान रोहित शर्मा 83 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हो गए। वह रचिन रवींद्र की गेंद पर आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए।
Ind vs New Zealand Cricket : अंत तक रहे KL Rahul, जिताऊ चौका जडेजा ने लगाया
जब टीम इंडिया का स्कोर 183 था तो श्रेयस अय्यर 48 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 62 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाए थे। लग रहा था कि वह मैच जिताने के बाद ही पवेलियन लौटेंगे, लेकिन अर्धशतक के पहले उनके आउट होने के बाद कुछ देर के लिए भारतीय टीम के समर्थकों की धड़कनें बढ़ गईं। टीम इंडिया को 203 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा, जब माइकल ब्रेसवेल को अक्षर पटेल ने आउट कर दिया। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
भारत को 48वें ओवर में 241 के स्कोर पर छठा झटका लगा, जब 18 रनों पर खेल रहे हार्दिक पांड्या बड़े शॉट के चक्कर में गेंदबाज के सामने ही गेंद उछाल कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए रवींद्र जडेजा ने विकेट के बीच दौड़ से अंतर को खत्म कर दिया। जिताऊ शॉर्ट लगाने की जिम्मेदारी भी जडेजा ने निभाई।
PM Modi ने सोशल मीडिया पर दी बधाई, पूरे देश में जश्न का माहौल
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ पूरे भारत में आतिशबाजी होने लगी। ऐसा कोई शहर नहीं, जहां आतिशबाजी नहीं हो रही थी। दुबई भी भारत की जीत के जश्न में डूबा रहा। भारतीय टीम की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- “हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।”
1 comment
सच में गजब का मैच रहा।