Indian Railway : रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में किया बड़ा बदलाव, अब 60 दिन पहले खुलेगी रिजर्वेशन विंडो

रिपब्लिकन न्यूज, सेंट्रल डेस्क

by Jyoti
0 comments

Indian Railway ने Ticket Booking के नियम में बड़ा बदलाव किया है। जानिए क्या है नया नियम।

भारतीय रेलवे ने अग्रिम बुकिंग के नियम में किया बदलाव

Indian Railways New Rule : अब Reservation 60 दिन पहले

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है। अब 120 दिन की जगह 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है। इससे लोगों को एडवांस में टिकट बुक करने के लिए कम समय मिलेगा। अभी तक लोगों के पास 120 दिन पहले टिकट बुक करने का मौका था। इससे समय रहते टिकट बुक हो जाता था और वोटिंग टिकट के लिए भी कन्फर्म होने का पर्याप्त समय मिलता था। लेकिन 60 दिन समय सीमा होने से अचानक बुकिंग के लिए भीड़ जुटेगी। वेटिंग टिकट के लिए भी कन्फर्म होने के चांसेज कम होंगे।

Watch Video

1 नवंबर से लागू होगा रेलवे का नया नियम

रेलवे ने इस नोटिफिकेशन में बताया है कि अब 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तिथि को छोड़कर) रहेगी। हालांकि, 120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। नया नियम नवंबर से होने वाली बुकिंग पर लागू होगा।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on