India Time : बांग्लादेश का Power अब भारत के हाथ में, दो दिन में 7200 करोड़ नहीं चुकाया तो अंधेरा कायम होगा

रिपब्लिकन न्यूज़, गोड्डा

by Shishir
0 comments

India Time : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रहने वाले देश के लोग जिस व्यावसायिक घराने को दिनभर कोसते रहते हैं, वह आज इतनी बड़ी ताकत है कि पड़ोसी बांग्लादेश में ब्लैक आउट करा सकता है। झारखंड में एक स्विच दबा कि बांग्लादेश की रही-सही अर्थव्यवस्था भी धाराशाई हो जाएगी।

India News : झारखंड के गोड्डा के पास बांग्लादेश की कमान कैसे?

झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election 2024) की तैयारियां चर्चा में हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत बटोर रहे हैं। बड़े-बड़े दिग्गज लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी झारखंड का रुख कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के विपक्षी भी। लेकिन, यह खबर झारखंड विधानसभा चुनाव से अलग है। हम बात कर रहे हैं झारखंड के गोड्डा (Godda Jharkhand) जिले की। गोड्डा जिले के बाद भारत के पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh News) की कमान हाथ में आ गई है। एक बटन दबाते ही बांग्लादेश में अंधेरा कायम हो सकता है। यानी, भारत के हाथ में बांग्लादेश की बिजली का नियंत्रण (Power Control) है।

राजनीतिक चर्चा से खबर की शुरुआत इसलिए, क्योंकि पीएम मोदी के बहाने विपक्ष गौतम अडाणी (Gautam Adani) और उनकी कंपनी (Adani Power) को भले जितना कोस ले; इस समय अडाणी समूह के हाथ में ही राजनीतिक अस्थिरता वाले बांग्लादेश में रोशनी रहने या अंधेरा करने की कमान है। अडाणी पावर ने बांग्लादेश को 7800 करोड़ रुपए बकाया चुकाने के लिए दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है।

Adani Power : 30 फीसदी सप्लाई, मगर यही बांग्लादेश की जान

अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) गोड्डा स्थित अपने पावर प्लांट से बांग्लादेश की सरकारी बिजली कंपनी- बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) को उस देश की कुल खपत का 30 प्रतिशत से बिजली देता है। यह 30 प्रतिशत वैसे तो कम दिखता है, लेकिन क्वालिटी और निरंतरता के मामले में यही बिजली बांग्लादेश को रोशन करता है। अगर अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड का गोड्डा प्लांट एक बटन दबाकर बिजली सप्लाई रोक दे तो बांग्लादेश में अंधेरा काम हो सकता है। कंपनी लंबे समय से बांग्लादेश की सरकारी बिजली कंपनी से अपना बकाया मांग रही है, लेकिन अब राजनीतिक अस्थिरता के बीच उसे दो दिन का नोटिस दिया गया है। अगर बांग्लादेश ने बकाया भुगतान नहीं किया तो भारत से उसकी बिजली (Power) बंद हो सकती है।

यह भी पढ़ें

कारोबारी को मारकर जमीन में गाड़ दिया!

यह वीडियो देखा आपने?

मुंह खोल दूं? मुझसे कुछ छिपा हुआ है उनका?

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on