Ind vs Pak U19 : अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 43 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के शाहजेब खान शतक ठोक कर वैभव सूर्यवंशी को चुनौती दी, लेकिन इस मैच में वह देश के लिए कुछ नहीं कर सके। बिहार के वैभव IPL के लिए 1.1 करोड़ में नीलाम हो चुके हैं।
Ind vs Pak : अंडर 19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी 1 रन पर आउट
अंडर 19 एशिया कप (Asia Cup Under 19) के ग्रुप की दोनों बड़ी टीमों भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak U19) का पहला मुकाबला खत्म हो चुका है। पाकिस्तान ने भारत को 43 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तानी कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और उनका निर्णय अच्छा रहा। पाक ने भारत के सामने 282 रनों का लक्ष्य दिया है। शाहजेब खान ने शतक (159) जड़कर भारतीय टीम, खासकर आईपीएल के लिए 1.1 करोड़ में नीलाम हुए बिहारी प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को बड़ी चुनौती दी। भारतीय कप्तान मोहम्मद अमान को भी वैभव की विस्फोटक बल्लेबाजी से उम्मीद थी, लेकिन वह नौ गेंदों में महज एक रन बनाकर आउट हो गए। कभी बिहार के ईशान किशन (Ishan Kishan) चर्चा में रहते थे, इस समय सबसे कम उम्र के आईपीएल करोड़पति वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में हैं। लेकिन, वह नाकाम रहे। भारत की टीम 238 रन बनाकर पवेलियन लौट आई।
Shahzaib Khan की बदौलत पाकिस्तान ने 282 का लक्ष्य देकर भारत को बुलाया
पाकिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और महज सात विकेट खोकर सम्मानजनक 281 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें शाहजेब खान का शानदार प्रदर्शन उसके काम आया। शाहजेब ने 147 गेंदों में 10 छक्कों और पांच चौकों को मिलाकर 159 रनों की पारी खेली। दूसरा बड़ा स्कोर (60) उस्मान खान ने खड़ा किया। दरअसल, पाकिस्तान की शुरुआत ही बहुत सधी हुई रही। पहला विकेट 31वें ओवर में गिरा। तब तक 160 रन बन चुके थे। आयुष म्हात्रे ने उस्मान खान (60) को आउट किया। इसके बाद 33वें ओवर में फिर आयुष ने ही तीन रन बनाकर खेल रहे हारून अर्शद को पवेलियन भेजा।
गेंदबाजी में आयुष को समर्थ का साथ मिला। समर्थ ने तीन विकेट झटके। समर्थ ने मोहम्मद रियाजुल्लाह (27) को आउट किया और फिर अगली गेंद पर फरहान यूसुफ को बगैर खाता खोले वापस भेज दिया। किरण चोरमले ने फहम-उल-हक (04) और युद्धाजीत गुहा ने पाकिस्तानी कप्तान साद बेग (04) को पवेलियन भेज दिया। समर्थन ने ही सबसे बड़े स्कोरर शाहजेब को मैच के अंतिम ओवर में आउट किया। उमर जायब दो रन और नवीन अहमद खान पांच रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पाकिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेलकर 282 का लक्ष्य देते हुए भारत को बैटिंग के लिए बुलाया है।
India Score : 47.1 ओवर में 238 रन बनाकर भारत की पूरी टीम पवेलियन लौटी
पाकिस्तान के मुकाबले भारत की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पाकिस्तान का पहला विकेट 31वें ओवर में गिरा था, जबकि भारत की ओर से आयुष म्हात्रे चौथे ओवर में 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का कुल स्कोर 28 था। इसी कुल स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी भी पांचवें ओवर में महज एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 51 के कुल स्कोर पर सी. एंड्रे सिद्धार्थ 15 रन बनाकर आउट हो गए। भारत 15.5 ओवर में 61 रनों के कुल स्कोर पर तीन विकेट खोकर कप्तान मो. अमान की ओर भरोसे की नजर से देख रहा था, जो महज 16 रन बनाकर लौट आए। भारत के विकेट गिरने का सिलसिला थोड़ी देर से ज्यादा कभी नहीं रुका। भारत की ओर से हाफ सेंचुरी तक सिर्फ निखिल कुमार पहुंचे। पूरी टीम 238 रन बनाकर लौट आई।
1 comment
[…] सके और पाकिस्तान ने ग्रुप-ए के मैच में भारत को हरा दिया। इस बुरी खबर के बीच समस्तीपुर जिले के […]