GAD Bihar News : बिहार प्रशासनिक सेवा के 94 अफसरों को प्रोमोशन, सात IAS और 27 BAS अफसरों का ट्रांसफर

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Shishir
1 comment

GAD Bihar News : सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात और बिहार प्रशासनिक सेवा के 27 अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी किया। इसके अलावा, 95 BAS अफसरों की प्रोन्नति का भी आदेश जारी किया गया।

breaking news bihar news
बिहार से इस समय यह बड़ी खबर सामने आ रही है। फोटो- RepublicanNews.in

IAS Transfer Today : प्रत्यय अमृत का बढ़ा पावर, 7 IAS का ट्रांसफर

बिहार के मुख्य सचिव की दौड़ में पिछड़ने के बाद नाराजगी की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब मरहम के रूप में सीनियर आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit IAS) को राज्य की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने बिहार का विकास आयुक्त बना दिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS Officer) के वरिष्ठ अधिकारी प्रत्यय अमृत को सीनियर आईएएस चैतन्य प्रसाद (Chaitanya Prasad IAS) की जगह यह पदभार दिया गया है। यह दोनों ही मुख्य सचिव की दौड़ में थे। इन दो बड़े नामों के साथ सामान्य प्रशासन विभाग (GAD Bihar) ने सात आईएएस अफसरों के ट्रांसफर (IAS Transfer Today) का आदेश जारी किया।

Bihar IAS Officer Transfer : कई अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार

1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त का पदभार मिला है। 1993 बैच के आईएएस मिहिर कुमार सिंह अब पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं। 1998 बैच के आईएएस नर्मदेश्वर लाल को खनन एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। वह खनन से जुड़े दोनों निगमों के उच्चतम अधिकारी के रूप में भी सेवा देंगे। 2005 बैच के आईएएस दिवेश सेहरा को पंचायती राज विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। 2006 बैच के आईएएस धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग के सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त बने रहेंगे, लेकिन उनसे खनन एवं भूतत्व विभाग के सचिव की भूमिका वापस ले ली गई है। 2008 बैच के आईएएस बी. कार्तिकेय धनजी को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। अधिसूचना यहां डाउनलोड करें।

BAS Transfer Today : बिहार प्रशासनिक सेवा के 27 अफसर ट्रांसफर

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 27 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया। इसमें से कई अफसर मुख्य धारा में लाए गए, जबकि कुछ पदस्थापना की प्रतीक्षा में कर दिए गए। कई अफसरों की अपने विभागों में वापसी भी हुई है। पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।

BAS Promotion Today : 36 अफसर संयुक्त सचिव में प्रोन्नत

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अफसरों को वर्तमान में धारित अपर समाहर्ता के पद से प्रोन्नति देकर संयुक्त सचिव का उच्चतर प्रभार देने का आदेश जारी किया। पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।

BAS Officer Promotion : 35 अफसर अपर समाहर्ता में प्रोन्नत

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 35 अधिकारियों को वर्तमान में धारित उप सचिव के पद से प्रोन्नति देकर अपर समाहर्ता का उच्चतर प्रभार देने का आदेश जारी किया। पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Bihar Administrative Service : 23 अधिकारी अपर सचिव बने

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों को वर्तमान में धारित संयुक्त सचिव के पद से प्रोन्नति देकर अपर सचिव का उच्चतर प्रभार देने का आदेश जारी किया। पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on