Bihar News : कुंभ नहाने के कारण प्रयागराज करोड़ों लोग गए, लेकिन बिहार की इन पांच लड़कियों ने बहुत अजीब वजह से अपना घर छोड़ा था। मेट्रो में नौकरी का सपना लेकर वह निकली थीं और अब उन्हें पुलिस खोजकर घर वापस ला चुकी है।
Job in Metro : महानगर में नौकरी के लिए पांच लड़कियां घर छोड़ भागी थीं
प्रयागराज के कुंभ मेले की रौनक के बीच एक और खबर हमें सचेत करती है। यहां एक बालिग लड़की के साथ चार नाबालिग लड़कियां बिहार के मुजफ्फरपुर से निकल कर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंच चुकी थीं। मेला घूमने नहीं, दूसरी वजह बताई इन्होंने। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये लड़कियां मेट्रो सिटी में नौकरी करने के लिए घर से भागी थीं।
Bihar News : बिहार पुलिस ने दिखाई तत्परता, लोकेशन ट्रेस कर पहुंची प्रयाग
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच लड़कियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थीं, जिन्हें अब रेल पुलिस की मदद से प्रयागराज से बरामद किया गया है। लड़कियां कल मुजफ्फरपुर स्टेशन से एक ट्रेन पर चढ़कर बिना किसी को बताए चली गई थीं। परिजनों के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि लड़कियां पवन एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज पहुंची थीं, जहां वे कुंभ मेला क्षेत्र में गईं। पुलिस ने गांव और आसपास के इलाके में उनकी खोज शुरू की और अंततः प्रयागराज में उनकी लोकेशन ट्रेस की।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सभी लड़कियां अपनी सहेलियों के साथ घर से चुपके से चली गई थीं। इनमें से एक लड़की बालिग है, जबकि बाकी नाबालिग हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्हें सकुशल बरामद कर लिया। फिलहाल, पुलिस लड़कियों को सुरक्षित घर लाने की तैयारी कर रही है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि पुलिस की तत्परता और सही समय पर की गई जांच से कई मुश्किलों का हल निकल सकता है।