Election 2024 : बिहार में किन सीटों पर कब होगी वोटिंग, मतगणना की तारीख, सब एक क्लिक में जानिए

by Republican Desk
0 comments

Election 2024 का शंखनाद हो गया। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं बिहार में चुनाव और काउंटिंग की तारीखों का पूरा लेखा-जोखा।

बिहार में चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख जान लें

देश में 16 जून को मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए अगली सरकार के गठन के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी हो गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू का परिचय कराते हुए लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा की शुरुआत की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस प्रेस कांफ्रेंस का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, क्योंकि इससे देश के लिए अगली सरकार का चयन होना है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र में चुनाव एक त्योहार है। चुनाव का पर्व, देश का गर्व… का सूत्रवाक्य देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि 16 जून को मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए अगली सरकार के गठन के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी हो गई है।

बिहार में चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख जान लें

बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन होगा। 19 अप्रैल को चुनाव होगा। बिहार में 2 अप्रैल तक नामांकन होगा, क्योंकि बिहार में होली है। दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होगा। 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होंगी। 25 मई को छठे चरण का चुनाव होगा। अंतिम फेज का मतदान एक जून को होगा।

पहले फेज़ में चार सीटों : औरंगाबाद (37), गया- सुरक्षित (38), नवादा (39) और जमुई- सुरक्षित (40) पर मतदान होगा।

दूसरे फेज़ में पांच सीटों : किशनगंज (10), कटिहार (11), पूर्णिया (12), भागलपुर (26) और बांका (27) लोकसभा में वोटिंग होगी।

तीसरे फेज़ में पांच सीटों : झंझारपुर (7), सुपौल (8), अररिया (9), मधेपुरा (13) और खगड़िया (25) के लिए मतदान होगा।

चौथे फेज़ में पांच सीटों : दरभंगा (14), उजियारपुर (22), समस्तीपुर- सुरक्षित (23), बेगूसराय (24) और मुंगेर (28) में वोट पड़ेंगे।

पांचवें फेज़ में पांच सीटों : सीतामढ़ी (5), मधुबनी (6), मुजफ्फरपुर (15), सारण (20) और हाजीपुर (21) में वोटिंग होगी।

छठे फेज़ में वाल्मीकिनगर (1), पूर्वी चंपारण (2), पूर्वी चंपारण (3), शिवहर (4), वैशाली (16), गोपालगंज- सुरक्षित (17), सीवान (18) और महाराजगंज (19) लोकसभा सीट पर वोट पड़ेंगे।

सातवें यानी अंतिम फेज़ में : आठ सीटों- नालंदा (29), पटना साहिब (30) व पाटलिपुत्रा (31), आरा (32), बक्सर (33), सासाराम- सुरक्षित (34), काराकाट (35) और जहानाबाद (36) में वोट पड़ेंगे।

फेज 1
फेज 2
फेज 3
फेज 4
फेज 5
फेज 6
फेज 7

इस विधानसभा सीट पर सातवें चरण में होगा उपचुनाव

बिहार विधानसभा के अगिआंव सुरक्षित सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में चुनाव होगा। भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल को सजा होने के बाद उनकी विधायकी समाप्त कर दी गई थी। इस खाली सीट पर अंतिम फेज में चुनाव होगा।

खबर अपडेट हो रही है…

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on