Election 2024 में चर्चा लोजपा रामविलास से चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों की। एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। क्या आईपीएस किशोर कुणाल की पुत्रवधु को टिकट मिलने की है उम्मीद?
एनडीए में इस वक्त चिराग पासवान खूब चर्चा में हैं। हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके चिराग पासवान ने जमुई सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दे दिया है। लोजपा रामविलास के पास पांच सीटें हैं। इनमें से दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। एक सीट से चिराग पासवान, जबकि दूसरी सीट से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन तीन सीटों पर अलग-अलग लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। सबसे अहम नाम पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की पुत्रवधू और मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी का है। एक तरफ चर्चा है कि शांभवी चौधरी का टिकट जेडीयू से नजदीकियों के कारण कट गया है। लेकिन दूसरी तरफ एक लिस्ट सामने आ रही है जिसमें शांभवी चौधरी को समस्तीपुर से उम्मीदवार बनाए जाने की खबर है।
जमुई से अरुण भारती को मिला सिंबल
चिराग पासवान ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे भले ही हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन जमुई को वह नहीं छोड़ सकते हैं। यही वजह है कि जमुई से चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को अखाड़े में उतारा है। अरुण भारती को चिराग पासवान ने सिंबल दे दिया है। जमुई सीट से सांसद चिराग पासवान को उम्मीद है कि जमुई की जनता उनके किसी पारिवारिक सदस्य को ही स्वीकार करेगी। हालांकि अरुण भारती को टिकट दिए जाने के बाद चिराग पासवान पर भी परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं।
समस्तीपुर से शांभवी चौधरी तो खगड़िया से वीणा देवी का नाम
लोजपा रामविलास ने पांच में से दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि तीन सीट समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया के उम्मीदवारों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोजपा रामविलास के उम्मीदवारों की एक सूची वायरल हो रही है। इस सूची में वैशाली सीट से वीणा देवी और खगड़िया से राजेश गुप्ता का नाम वायरल किया जा रहा है। सबसे अहम नाम पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की पुत्रवधू और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी का है।
वायरल लिस्ट में शांभवी चौधरी को समस्तीपुर से उम्मीदवार बताया जा रहा है। हालांकि लोजपा रामविलास की ओर से फिलहाल इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चिराग पासवान शांभवी चौधरी को लेकर संशय में है। संशय की वजह हैं सीएम नीतीश कुमार। सियासी अखाड़े में भले ही इस बार चिराग पासवान और नीतीश कुमार एनडीए की छतरी के नीचे एक साथ खड़े हैं। लेकिन चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच सियासी अदावत किसी से छिपी नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि मंत्री अशोक चौधरी की नीतीश कुमार से नजदीकी के कारण शांभवी चौधरी के टिकट पर चिराग पासवान फैसला नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि सूत्र यह भी बता रहे हैं कि शांभवी चौधरी को समस्तीपुर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।