Bihar News में खबर Lok Sabha Election 2024 की हिंसा से जुड़ी हुई। छपरा में जारी हिंसा अभी थमा भी नहीं है कि वैशाली से फिर चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष की खबर सामने आई है।
Chapra हिंसा के बाद Vaishali में पिटाई
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान के बाद भड़की हिंसा ने उग्र रूप ले लिया। सारण लोकसभा के छपरा में हिंसा के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। आलम यह है कि 25 मई तक जिले इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। इस बीच वैशाली के बिदुपुर थाना इलाके में चुनावी रंजिश में खूनी वारदात की खबर फिर से सामने आ गई है। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को वोट देने से नाराज आरजेडी समर्थकों ने एक व्यक्ति को लाठी-डंडे से पीटा है। घटना के बाद इलाके के लोग भड़क गए सड़क जाम कर दिया।
RJD समर्थकों पर पिटाई का आरोप, अस्पताल में भर्ती
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गणेश गांव के रहने वाले अर्जुन पासवान के साथ आरजेडी समर्थकों ने पिटाई की है। उसे घर से बुलाकर राघोपुर के दिवान टोक दियारा में ले जाकर लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सैदपुर गणेश के निकट कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को हटाया। घायल अर्जुन पासवान को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर में भर्ती कराया है।
पूछा, किसे वोट दिया? हेलीकॉप्टर सुनते ही भड़क उठे
घायल अर्जुन पासवान की पत्नी ने इसे चुनावी रंजिश बताते हुए राजद समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप नरेश राय, सूरजभान राय, विपिन राय समेत अन्य लोगों पर है। घायल की पत्नी ने आरोप लगाया है कि इन सभी लोगों ने हमारे पति को काम के बहाने दिवान टोक दियारा ले गए और लाठी-डंडे से पिटाई की। महिला का कहना है कि इन सभी लोगों ने पूछा कि चुनाव में किसे वोट दिए हो? मेरे पति ने बताया कि हम हेलिकॉप्टर छाप को वोट दिए हैं। इसी बात को लेकर लाठी-डंडे से पिटाई की गई। उक्त सभी लोग राजद से जुड़े हैं। घायल अर्जुन पासवान ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग हमें दियारा में ले गए और वोट देने की बात पूछने के बाद बुरी तरह पिटाई की।
अलर्ट मोड में पुलिस, चल रही है जांच : थानाध्यक्ष
बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि बिदुपुर के एक व्यक्ति को दिवान टोक दियारा में ले जाकर मारपीट का मामले सामने आया है। घायल का इलाज कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बहरहाल, घटना के बाद एनडीए समर्थकों में भारी गुस्सा है। हालांकि छपरा में भड़की हिंसा को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है।