Bihar News : एसपी को 2 किलो…थानेदार का ऑडियो वायरल, DIG ने किया सस्पेंड

रिपब्लिकन न्यूज़, पूर्णिया

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : भ्रष्टाचार का ऑडियो फिर सामने आया। थानेदार ने एक युवक से एसपी के नाम पर दो किलो (कोड) की डिमांड की। अब आरोपी थानेदार हो गए हैं निलंबित।

Bihar Police : रिश्वतकांड का ऑडियो वायरल, थानेदार सस्पेंड

थानेदार ने एक युवक से पैसे की डील की। डील के तहत थानेदार ने अपने ही पुलिस कप्तान के नाम पर आरोपी से दो लाख रुपए की मांग की। इस बीच यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑडियो सामने आया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मचा। मामला पुलिस कप्तान तक पहुंचा और इस बीच में थानेदार की इस करतूत पर DIG ने एक्शन ले लिया। डीआईजी के निर्देश पर रिश्वत मांगने वाले आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया गया है। मामला पूर्णिया से सामने आया है।

Purnia Bihar News : थानेदार का कोड…एसपी के लिए 2 किलो भेज दो

एक युवक से पैसे के लेनदेन का ऑडियो सामने के बाद पूर्णिया के जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा को निलंबित कर दिया गया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई पूर्णिया डीआईजी प्रमोद मंडल के आदेश पर की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा द्वारा एक युवक से स्मैक से जुड़े केस में डील करते हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया था। सोशल मीडिया में यह ऑडियो वायरल हो रहा है।

ऑडियो में जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा एक युवक से एसपी के नाम पर दो किलो (कोड वर्ड में दो लाख) की व्यवस्था करने के लिए कहते सुने जा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था। डीआईजी ने कहा कि मामले की जांच के बाद एसपी को थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने का निर्देश दिया गया है। करप्शन की बात कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी प्रमोद मंडल ने कहा कि ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी की जांचकर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Purnia Police : स्मैक केस में दूसरे आरोपी को बचाने के लिए मांगे गए पैसे?

एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के बाद डीआईजी के निर्देश पर जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष झा को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह ऑडियो का एक छोटा सा अंश है। जिस युवक से बात हो रही वह जानकीनगर का रहने वाला है और जेल भी जा चुका है। सूत्रों के अनुसार, जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कुछ दिन पहले स्मैक बरामद किया था।

इसमें दिलखुश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसी स्मैक केस में एक और धंधेबाज की गिरफ्तारी होनी थी, जिसके एवज में रिश्वत का डिमांड करने की बात सामने आ रही है। आरोपी जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा का कहना है कि ऑडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। ऑडियो एक वर्ष पुराना है। जानकीनगर में लगातार स्मैक धंधेबाजों की गिरफ्तारी के कारण कुछ धंधेबाज साजिश के तहत मुझे फंसाने के लिए इस तरह का ऑडियो वायरल किया है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on