Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल अक्तबूर-नवंबर के बीच होना है। चुनाव में अभी समय है, लेकिन राजनीति गरमाई हुई है। अपने दम पर पहाड़ काटकर रास्ता बनाने के लिए देश-दुनिया में चर्चित हुए माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार में महाभारत शुरू हो गई है।
Bihar Politics : भगीरथ मांझी के खिलाफ उतरेंगी माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पोती
देश-विदेश में बिहार के सबसे ज्यादा चर्चित नाम हैं- दशरथ मांझी। जनरल नॉलेज की किताबों में माउंटेन मैन के रूप में उन्हें लोग जानती है। अपनी पत्नी के लिए पहाड़ काटकर रास्ता तैयार करने वाले दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) जब तक जीवित रहे, राजनीति से दूर रहे। बिहार में 2020 के जनादेश तक उनके बेटे भी राजनीति से दूर थे। बीच में जब जनता दल यूनाईटेड ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई तो अचानक स्वर्गीय दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी (Bhagirath Manjhi) सामने आए।
दामाद के साथ जदयू दफ्तर पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की। इसी महीने उन्होंने दामाद को छोड़ खुद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके इस कदम ने घर में महाभारत शुरू करा दी है। भगीरथ की बेटी ने एलान किया है कि वह सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जदयू का टिकट देंगे तो वह चुनाव में पिता भगीरथ मांझी के खिलाफ उतरने को तैयार है।
Bihar News : अंशु मांझी को Nitish Kumar से उम्मीद, Jitan Ram Manjhi पर गुस्सा
माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पोती अंशु कुमारी ने कहा- “माउंटेन मैन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत कुछ किया, लेकिन हमारे पिता भगीरथ मांझी और मेरे पति मिथुन मांझी जदयू में शामिल हुए तो टिकट नहीं मिला। पिता भगीरथ मांझी ने यहां कुछ बताया नहीं, अचानक समाचार में देखा कि दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन कर लिए। राहुल गांधी के सामने उन्होंने चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है।
कांग्रेस पार्टी से भगीरथ मांझी को टिकट मिलता है तो यही कहूंगी कि किसी ने इस लायक सोचा तो। अब अगर जदयू हमें टिकट देती है तो हम खुद चुनाव लड़ेंगे। पिता के सामने भी लड़ेंगे।। जीतन राम मांझी ने अपनी बहू को विधायक और बेटा को मंत्री बनाया, लेकिन समाज के किसी दूसरे लोगों के बारे में नहीं सोचा। हम समाज के बारे में सोचते हैं। हमारे पति इसी कारण जदयू में शामिल हुए थे। वह अब भी जदयू में हैं।”