Bihar News : महिला Police के साथ सिपाही करना चाहता था गंदा काम, शराब के नशे में पहुंचा बैरक, फिर…

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में इस वक्त Bihar Police से जुड़ी बड़ी खबर। Nitish Kumar की शराबबंदी को ठेंगा दिखा रहे Police वाले ने महिला सिपाही के साथ की बलात्कार की कोशिश। घुस गया था बैरक के अंदर। फिर…।

नशे में धुत सिपाही ने महिला पुलिसकर्मी के बैरक में घुसकर बलात्कार का प्रयास किया

खाकी ने खाकी की इज्जत मिट्टी में मिला दी। रात के अंधेरे में एक सिपाही ने महिला पुलिसकर्मी के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की। Nitish Kumar की शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नशे में धुत सिपाही ने महिला पुलिसकर्मी के बैरक में घुसकर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया। लेकिन महिला सिपाही ने बिना डरे अपनी आबरू बचाई। अब यह मामला बिहार पुलिस की साख पर कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस की वर्दी, शराब का नशा और बलात्कार की कोशिश का यह सनसनीखेज मामला भागलपुर से सामने आया है। शराब के नशे में धुत सिपाही जयबदन सिंह ने महिला सहकर्मी के साथ बलात्कार का प्रयास किया है। महिला सिपाही ने जब शोर मचाना शुरू किया, तब वहां दर्जनों सिपाही पहुंचे और इस घटना का विरोध करते हुए जयबदन सिंह को धक्का मारते हुए पुरुष बैरक तक ले गए।

नवगछिया पुलिस लाइन में शर्मनाक वारदात

नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में बनी एक ही बिल्डिंग के निचले हिस्से में पुरुष और ऊपर के तल्ले पर महिला सिपाही रहती हैं। देर रात सिपाही जयबदन सिंह ऊपरी बैरक में शराब के नशे में पहुंच गया। नशे में उसने एक महिला सिपाही के साथ बलात्कार का प्रयास किया। तभी महिला सिपाही ने अपने बचाव में उस नशेड़ी और बलात्कार की कोशिश करने वाले सिपाही को धक्के मार कर वहीं गिरा दिया। इसके बाद महिला सिपाही के चीखने पर कई पुलिसकर्मी बैरक से निकल कर मौके पर पहुंचे और आरोपी सिपाही को खींचकर बैरक से बाहर निकाला।

रोहतास का रहने वाला है आरोपी, पुलिस लाइन में हड़कंप

आरोपी जयबदन सिंह रोहतास के दिनारा का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस न्यू पुलिस लाइन पहुंच गई।आनन-फानन में देर रात ही बिल्डिंग के सभी पुरुष सिपाहियों को हटाकर होमगार्ड के बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी सिपाही जयबदन सिंह को हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जांच में पाया गया कि सिपाही जयबदन सिंह ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने महिला सिपाही को महिला थाने ले जाकर पूरे मामले की जानकारी ली।

आरोप सही, स्पीडी ट्रायल से दिलवाएंगे सजा : एसपी

पुलिस लाइन में हुई इस शर्मनाक वारदात ने पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी के आरोपों की जांच की गई। जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं। आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि हम स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपी को सजा दिलवाएंगे, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना करने से पहले उसका परिणाम सोच ले।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on