Bihar Police ने बेगूसराय में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम की, तीन अपराधियों को दबोचा

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में इस वक्त खबर बेगूसराय जिले से, जहां एक बड़ी साजिश को बिहार पुलिस ने नाकाम करते हुए तीन अपराधियों को मौके से दबोच लिया।

Begusarai SP

बेगूसराय। बड़े अपराध की साजिश थी। किसी कांड की अंजाम देने के लिए तीन अपराधी एक जगह जुटे हुए थे। उनके पास हथियार भी था। तभी इसकी जानकारी जिले के पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार को मिली। एसपी के आदेश पर तत्काल पुलिस टीम ने कांड से पहले ही तीनों अपराधियों को दबोच लिया है। दरअसल, बुधवार की शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि भगवानपुर थाना अन्तर्गत ग्राम भरडिहा बगरस रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों द्वारा बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। तत्काल इसकी सूचना एसपी योगेंद्र कुमार को दी गई।

एसपी ने बनाई टीम, कांड से पहले ही दबोच
एसपी ने तत्काल पु०अ०नि० महेश प्रसाद के नेतृत्व में भगवानपुर थाना की पुलिस बताए गए लोकेशन पर पहुंच गई। पुलिस टीम जैसे ही भरडीहा बगरस रोड के पास पहुंची तो अपराधी भागने लगे। तभी ग्रामीणों के सहयोग एवं सशस्त्र बल की तत्परता से तीनों अपराधकर्मियों को दबोच लिया गया।

पिस्टल लेकर पहुंचे थे अपराधी, क्या थी प्लानिंग?
पकड़े गए अपराधियों की जब जांच की गई तो उनके पास से एक देशी पिस्टल (7.65 एम० एम०) एवं 03 मोबाईल जप्त किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर पहुंचे थे। उनका मकसद क्या था, इसकी जांच और पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में भगवानपुर थाना कांड संख्या 286/23, धारा – 25(1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करने के लिए टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं एवं आपराधिक इतिहास

  1. चैम्पियन कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष पिता : धर्मेन्द्र कुमार महतो, पता : विष्णुपुर वार्ड नं. 6 थाना-नावकोठी, जिला बेगूसराय।
  2. सुमित कुमार, उम्र करीब 17 वर्ष, पिता : विजय कुमार, पता : बगरस वार्ड नं. 3, थाना : भगवानपुर,
    जिला बेगूसराय
  3. प्रेम कुमार, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता : संजय साह, पता : बगरस, वार्ड नं. 3 थाना : भगवानपुर, जिला
    बेगूसराय

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on