Bihar News : भूसे से शव की दुर्गंध आ रही थी, कमरा खुला तो खून से लथपथ स्कूल ID कार्ड मिला, 7 साल के बच्चे को दो भाइयों ने मार डाला

रिपब्लिकन न्यूज़, सासाराम

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : अपराध की कोई उम्र नहीं होती। नौजवान और उसके नाबालिग भाई को लेकर कोई आशंका नहीं जता रहा था कि वह अपहरण और हत्या का इतना बड़ा कुचक्र रचेंगे। जब भूसे से शव की दुर्गंध आने लगी और कमरा खोला गया तो सारा राज खुल गया।

Bihar Police : अपहृत नहीं मिला, सासाराम में लोगों की सक्रियता से खुला हत्या का राज

एक मकान में भूसे के ढेर की तरफ से बहुत गंदी सड़ांध आ रही थी। जैसे कुछ मरा पड़ा हो। सड़ांध बढ़ती ही जा रही थी। इधर, 26 जनवरी से गायब सात साल के हिमांशु का पता भी नहीं चल रहा था। पुलिस भी अपनी तरफ से कोशिश का दावा कर रही थी। लेकिन, कुछ पता नहीं चल रहा था। ऐसे में सड़ांध और हिमांशु के गायब होने का तार जुड़ने की आशंका किसी एक के मन में आई।

एक-एक कर कई लोगों को उस सड़ांध पर शक होने लगा। उस मकान में भूसे के ढेर तक पहुंचते-पहुंचते यकीन बढ़ने लगा। और, जैसे ही करीब जाकर भूसे के ऊपरी परत को हटाया तो खून से लथपथ स्कूल आईकार्ड और गले की बद्धी के साथ सड़ रहा सात साल के बच्चे का शव सामने आ गया। और, फिर खुल गया अपहरण-हत्या का राज। ऐसा राज, जो बता रहा अपराध करने की कोई उम्र नहीं होती। रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी गांव के लोगों की सक्रियता से अपहरण-हत्या का यह राज खुला।

Bihar News : 26 जनवरी को अपहरण के बाद की हत्या, तीन दिन बाद मिला शव

25 जनवरी से अपहरण की कोशिश, 26 जनवरी को अगवा करते ही हत्या और 28 जनवरी को शव मिलने के बाद अब 31 जनवरी को पुलिस ने सारे साक्ष्य जुटाए; अब मीडिया को बताया। शुक्रवार को करगहर थाने में रोहतास पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि बीते 25 जनवरी को बभनी गांव के एक नौजवान और उसके नाबालिग भाई ने सात साल के हिमांशु को अगवा कर फिरौती वसूलने की साजिश रची। बभनी गांव निवासी सुनील सिंह के बेटे विभोर उर्फ अंकुर ने पूरा प्लान बनाया। योजना के तहत 26 जनवरी को हिमांशु घर से बाहर निकला तो रास्ते में इन्होंने उसे अपने घर में खींच लिया।

हिमांशु शोर मचाने लगा तो इन दोनों को कोई उपाय नहीं सूझा और उसे मार डाला। मारने के बाद शव को भूसे में छिपा दिया, ताकि मौका मिलने पर कहीं हटा दें। इस बीच दुर्गंध के कारण लोगों को शक हुआ और लाश मिल गई तो पुलिस को सूचना दी गई। पहले तो कोई इस हत्या को अपने सिर लेने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो नाबालिग ने पूरी साजिश और घटनाक्रम की जानकारी दे दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्यों को बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रोहतास एसपी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाने का प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें- कब्र से निकाली गई लाश, अब खुलेगा वायरल वीडियो का राज

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on