India News : देश में इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर 9 फरवरी को हुआ, जहां एकमुश्त 31 नक्सलियों को सुरक्षा-बलों ने मार गिराया। इनमें 20 पुरुषों के साथ 11 महिलाएं भी थीं। मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की भी खबर है।
Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
सुरक्षा-बलों की वर्दी में अलग-अलग नक्सली ऑपरेशन देख रहे कुख्यात नक्सलियों को सुरक्षा-बलों ने रविवार को घेरकर मारा। महाराष्ट्र की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 67 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद कुल 31 नक्सलियों के शव सामने आए। इनमें 20 पुरुष नक्सलियों के साथ 11 महिलाएं भी थीं। सभी नक्सलियों ने सुरक्षा-बलों की वर्दी पहन रखी थी। इन वर्दीधारी नक्सलियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो बुरी तरह गंभीर हैं।
Bijapur Encounter : कुख्यात नक्सलियों में कई मोस्ट वांटेड, हथियारों का जखीरा मिला
लगभग 650 जवानों ने 67 घंटे तक छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क और आसपास के जंगलों को चारों ओर से घेरकर सघन जांच की। जंगल के हर हिस्से में नक्सलियों को ढूंढ़कर निकालने की यह तैयारी उस इनपुट पर हुई, जिसमें बताया गया था कि नक्सली छत्तीसगढ़ में किसी बड़ी वारदात के जरिए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में हैं।
सुरक्षा-बलों ने जंगल को इस तरह घेरा कि नक्सलियों को आखिर सीधी मुठभेड़ का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। एनकाउंटर हुआ और 31 नक्सलियों को मार गिराया गया। इनके पास AK-47, INSAS, BGL लॉन्चर समेत कई अन्य बड़े हथियारों के साथ नक्सली योजनाओं को लेकर कई दस्तावेज बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों में कई ऐसे भी थे, जो वर्षों से छत्तीसगढ़ के लिए सिरदर्द बने हुए थे। इन कुख्यात नक्सलियों की पहचान सोमवार को उजागर की जाएगी।
India News : छत्तीसगढ़ के सीएम ने जवानों का हौसला बढ़ाया, कही यह बात
इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव शॉय ने सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई पर उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा है कि नक्सलियों को उखाड़ फेंकने की इस मुहिम का जनता स्वागत करती है। यह जज्बा कायम रखते हुए राज्य में अमन-शांति के साथ विकास करना है। उन्होंने दोनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और बताया कि घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए हायर सेंटर पहुंचाया गया है।