Bihar News : निर्माणाधीन भवनों के आसपास बैठना-सुस्ताना और यहां तक कि ठहरना भी खतरे से खाली नहीं। बच्ची ने तो कम-से-कम इस खतरे का अंदाजा नहीं किया होगा। दीवार गिरी और तुरंत ही उसकी जान चली गई। मलबे से कराहती वृद्धा को भी निकाला गया है।
Gaya News : मलबे के अंदर पड़ी बच्ची तो कराह भी नहीं सकी, भीड़ ने हटाया तो मरी मिली
गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। इसमें एक बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा चाँदचौरा स्थित सिजुआर भवन के पास हुआ, जब एक पुरानी बाउंड्रीवाल सड़क पर जा रही वृद्ध महिला और बच्ची पर गिर पड़ी। इस हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे।
Bihar News : नव निर्माणाधीन अपार्टमेंट की चारदीवारी थी पुरानी और कमजोर
बताया जा रहा है कि यह दीवार एक नव निर्माणाधीन अपार्टमेंट की थी, लेकिन वह पुरानी और कमजोर हो चुकी थी। दीवार के पीछे बालू भरा हुआ था, जिससे यह अनुमान जताया जा रहा है कि दबाव के कारण दीवार गिर गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, हालांकि अभी तक मृत बच्ची और घायल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
Gaya Bihar : वृद्ध महिला को सीने और सिर पर गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायल महिला और मृत बच्ची को मलबे से बाहर निकाला। महिला को गंभीर चोटें आईं, विशेषकर सिर और सीने पर, जबकि बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला को तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन ऐसी आशंका कम है।
पुलिस अब अपार्टमेंट मालिक की तलाश कर रही है, और मामले की जांच जारी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मृतका की पहचान का पता परिजनों के आने के बाद ही चल पाएगा। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई है, ताकि मलबे में और किसी के दबे होने की स्थिति में तुरंत मदद की जा सके।