Bihar News : आर्थिक अपराध इकाई ने पहले ही यह साफ कर दिया था की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था। हालांकि शुरू में BPSC ने इसे मानने से इनकार कर दिया था।
बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। आर्थिक अपराध इकाई की जांच रिपोर्ट के आधार पर बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा रद्द करने का यह फैसला लिया है। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। कई माफियाओं समेत सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बीपीएससी ने पहले किया इनकार, सबूत देख मानना पड़ा
आर्थिक अपराध इकाई ने पहले ही यह साफ कर दिया था की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था। हालांकि शुरू में बीएससी ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब बीपीएससी ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर 15 मार्च को हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा की दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब परीक्षा के आयोजन के लिए फिर से नई तारीख की घोषणा की जाएगी।