BPSC Result 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 70th CCE Result 2025 जारी कर दिया है। कुल 21581 परीक्षार्थी इसमें सफल रहे हैं। 3.28 लाख परीक्षार्थियों में से 21581 इसमें सफल रहे हैं। क्यों असफल रहे 307409 परीक्षार्थियों को अब पटना हाईकोर्ट से आस है?
BPSC Result जारी तो हुआ, मगर असल परिणाम देगा हाईकोर्ट
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा (BPSC 70th CCE Result 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल तीन लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों में से 21581 को बीपीएससी ने पास घोषित किया है। लेकिन, यह परिणाम ‘औपबंधिक’ है। मतलब, असल परिणाम जारी होना बाकी है। परीक्षा में पास करने वाले खुशी मना सकते हैं, लेकिन स्थायी खुशी तभी नसीब होगी जब पटना हाईकोर्ट इसे इसे हरी झंडी मिल जाए। यानी, इस परीक्षा में असफल रहे 307409 परीक्षार्थियों को अब भी पटना हाईकोर्ट से आस रहेगी।
Bihar News : पटना हाईकोर्ट को देना है असल फैसला, जानें क्यों
बिहार लोक सेवा आयोग ने यह परिणाम तो जारी कर दिया, लेकिन साथ ही स्पष्ट किया है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त प्राथमिक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका CWJC 369/2025 में पारित होने वाले आदेश से यह परीक्षा परिणाम प्रभावित होगा। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को आगोग की ओर से परीक्षा के लिए प्रतिवारित (Debared) किया गया है या भविष्य में ऐसा किया जाना है, उनकी अभ्यर्थिता प्रभावित रहेगी। इस लाइन का मतलब साफ है कि अगर याचिका को लेकर पटना हाईकोर्ट बीपीएससी के खिलाफ फैसला देता है तो यह परिणाम रद्द हो जाएगा और फिर से परीक्षा ली जाएगी। अगर याचिका खारिज हो जाती है तो परिणाम यही रह जाएगा।