BPSC Exam : बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा अप्रैल में, 21 फरवरी से भरा जाएगा फॉर्म; देखें पूरी जानकारी

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

BPSC Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है। अप्रैल में परीक्ष होगी। इसके लिए 21 फरवरी से आवेदन किया जा सकेगा।

BPSC News

BPSC Mains Exam की तारीखें आईं, आवेदन की तारीख का रखें ध्यान

बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC Exam 70th Mains Exam) की तारीखें जारी कर दी हैं। 21 फरवरी से 17 मार्च के दरम्यान मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। परीक्षाएं 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को ली जाएंगी।

BPSC Exam का पूरा शिड्यूल जानें यहां

पहले दिन शुक्रवार 25 अप्रैल को सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर बाद साढ़े 12 बजे तक सामान्य हिंदी का पेपर होगा। इसी दिन, दूसरी पाली में दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे के बीच निबंध का पेपर होगा। दूसरे दिन, शनिवार 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक एक ही पाली में परीक्षा होगी। इस दिन सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा ली जाएगी। सोमवार 27 अप्रैल को भी एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक परीक्षा होगी। यह दिन सामान्य अध्ययन के दूसरे पेपर का होगा। मंगलवार 29 अप्रैल को फिर दो पालियों में परीक्षा होगी।

मंगलवार 29 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर बाद दो बजे से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी। अंतिम दिन, बुधवार 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे के बीच एक ही पाली में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी।

Bihar News : कोर्ट में मामला होने के कारण प्राथमिक परीक्षा का रिजल्ट औपबंधिक

बीपीएससी ने 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर दी हैं, लेकिन अब तक हाईकोर्ट से इसकी प्राथमिक परीक्षा को लेकर फैसला नहीं आया है। जन-सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के दिशा-निर्देशन में परीक्षार्थियों के एक समूह ने बीपीएससी 70वीं प्राथमिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रद्द कराने के लिए अपील कर रखी है। इसपर हाईकोर्ट की सुनवाई चल भी रही है और बीच-बीच में टल भी रही है।

ऐसे में आयोग ने प्राथमिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था और साफ लिख दिया था कि यह हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा कि परिणाम वैध रहेगा या रद्द कर दिया जाएगा। अगर हाईकोर्ट प्राथमिक परीक्षा को लेकर हंगामा करने वाले परीक्षार्थियों की दलीलों को सही मान लेगा तो ली जा चुकी परीक्षा रद्द मान ली जाएगी और परिणाम भी रद्द हो जाएगा। हाईकोर्ट में फैसला अटके रहने के कारण ही दो दिनों से खान सर के नेतृत्व में इस बार परीक्षार्थियों का समूह अगली रणनीति की तैयारी में है।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on