बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने महत्व के लिहाज से राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा का परिणाम जारी किया। आयोग (BPSC) ने शनिवार को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (67th Combined Competitive Examination) का अंतिम परिणाम जारी किया। बीपीएससी की इस परीक्षा परिणाम (BPSC Result) में 802 पदों के विरूद्ध अंतिम तौर पर 799 अभ्यर्थी सफल रहे। इनमें वरीयता बिहार प्रशासनिक सेवा की रहती है और इसके टॉप 15 सफल अभ्यर्थियों में आधी आबादी का प्रतिनिधित्व लगभग आधा ही रहा है। टॉप 15 में सात लड़कियां हैं। टॉप 3 में दो लड़कियां हैं, हालांकि बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS Officer) के अधिकारी के रूप में चयनित अमन आनंद (67th BPSC Topper Aman Anand) पूरी सूची में पहले नंबर पर हैं।
देखें किस अधिकारी के रूप में किस अभ्यर्थी का चयन
पटना के रहने वाले अमन दूसरे प्रयास में टॉपर
टॉप 5 में चार लड़कियां हैं, लेकिन टॉपर अमन आनंद पुरुष हैं। अमन शिक्षक पिता के बेटे हैं। पटना में बाढ़ के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे। अमन ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में रहकर तैयारी जरूर की, लेकिन किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उन्होंने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की। उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी के लिए भी किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया।