Bihar News : गर्ल्स हॉस्टल में 10वीं की छात्रा की मौत; पार्टी में जा रहे पिता को पुलिस ने दी सूचना

रिपब्लिकन न्यूज़, सीवान

by Rishiraj
1 comment

Bihar News : बिहार में भी एक गर्ल्स हॉस्टल से छात्रा की मौत की खबर आ रही है। यूपी में हॉस्टल के अंदर आत्महत्या पर सनसनी फैली है। अब बिहार में सरकारी विद्यालय के छात्रावास में दसवीं की छात्रा की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है।

breaking news bihar news
बिहार से इस समय यह बड़ी खबर सामने आ रही है। फोटो- RepublicanNews.in

Girls Hostel : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 10वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत

बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 10वीं की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bihar News) हो गई है। मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है, जो जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र की निवासी थी। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है और परिजनों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस (Bihar Police) इस मामले में अभी कुछ नहीं कह पा रही है।

Bihar News : शादी में जा रहे पिता को पहले बीमारी, फिर तुरंत मौत की खबर मिली

बताया जा रहा है कि मृतका के पिता गुड्डू राम एक शादी समारोह में जा रहे थे, तभी उन्हें स्कूल के वार्डन से फोन आया कि उनकी पुत्री की तबियत अचानक खराब हो गई है और उन्हें जल्द स्कूल आना चाहिए। गुड्डू राम ने बताया कि उनकी बेटी पहले पूरी तरह से ठीक थी। कुछ भी अंदेशा होता तो शादी समारोह में जाने का निर्णय नहीं लेते।

जब बीमार होने की जानकारी आई तो टाल रहा था कि बहुत कुछ गड़बड़ नहीं होगा। लेकिन कुछ समय बाद जब पुलिस का फोन आया, तो वह जल्दी से परिवार के साथ स्कूल पहुंचे। तब तक उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी। मृतका के पिता ने इस मौत को संदिग्ध बताया है और उसकी वजहों पर सवाल उठाए हैं।

Girl Died in Siwan : स्कूल के वार्डन पर लापरवाही का आरोप, हंगामा

परिजनों का आरोप है कि स्कूल के वार्डन ने अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाई, जिससे इस तरह की घटना हुई। ग्रामीणों ने भी इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि स्कूल के इस आवासीय परिसर में अन्य छात्राओं की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी। मामले के तूल पकड़ने के बाद, मृतिका के परिजनों ने विद्यालय परिसर में हंगामा किया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा। मामले में आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। स्कूल प्रशासन व जिला प्रशासन के खिलाफ सवाल खड़े हो रहे हैं।

You may also like

1 comment

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on