Bihar News : बिहार में एक खेत से करीब 750 किलो अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी ने पुलिस के होंश उड़ा दिए हैं। आखिर क्या है अमोनियम नाइट्रेट ?
Rohtas News : 750 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद
बिहार में करीब 750 किलो अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी के बाद पुलिस के होंश उड़ गए हैं। दो दिनों से पुलिस इस बात की तफ्तीश में लगी है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट को क्यों और कहां से मंगवाया गया था। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किस चीज में किया जाना था, लेकिन इतनी भारी मात्रा में ज्वलनशील विस्फोटक रासायनिक पदार्थ के बरामद होने से पुलिस महकमा अलर्ट मोड में है। करीब 7 क्विंटल से ज्यादा विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी रोहतास जिले में हुई है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
हॉस्पिटल में शख्स की हत्या करने पहुंचे किलर
Sasaram News : पुआल में छिपा कर रखा गया था विस्फोटक
शनिवार को रोहतास के धौडाढ़ थाना इलाके लेरूआ गांव से अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी की गई है। एक खेत में पुआल के ढेर के बीच करीब 15 बोरियों में विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट को छिपा कर रखा गया था। जब पुलिस को इसकी खबर मिली तो धौडाढ़ पुलिस ने पुआल में छिपाकर रखे गए करीब 750 किलो अमोनियम नाइट्रेट को बरामद किया। इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट के बरामद होने से रोहतास पुलिस भी सकते में है। पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगी है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल आखिर कहां किया जाना था। धौडाढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, अमोनियम नाइट्रेट को लाने वालों की तलाश की जा रही है। सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।
Rohtas Police : खनन माफियाओं ने मंगवाई विस्फोटक की खेप?
फिलहाल रोहतास पुलिस ने बरामद अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल को कृषि विभाग के पास जांच के लिए भेजा है। अमोनियम नाइट्रेट की बोरियों पर एग्रो प्रोडक्ट महाराष्ट्र लिख पाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर के साथ-साथ बड़े-बड़े विस्फोट करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल पत्थर माफिया करते हैं। रोहतास जिले में खनन माफियाओं का वर्चस्व काफी अधिक है। ऐसे में इस बात की आशंका है कि पत्थर माफियाओं द्वारा अमोनियम नाइट्रेट को मंगवाया गया है।