Bihar Weather : रेमल तूफान का बिहार में भी होगा असर, इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

रिपब्लिकन न्यूज, पटना

by Republican Desk
0 comments

Bihar News में खबर Bihar Weather से जुड़ी हुई। बंगाल की खड़ी में उठे साइक्लोन रेमल को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है।

साइक्लोन रेमल को लेकर भी मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है (फोटो क्रेडिट : रिपब्लिकन न्यूज)

भीषण गर्मी के बीच बारिश से मिलेगी राहत

बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राजधानी पटना समेत कई जिलों में लू चल रही है। लोग गर्मी से परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज शाम तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन रेमल का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में शनिवार की शाम तेज बारिश की संभावना है। इनमें भागलपुर, जमुई, मुंगेर, बांका और खगड़िया के अलावा सीमांचल के इलाके शामिल हैं। बारिश के कारण इन जिलों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।

Watch Video

साइक्लोन रेमल से प्रभावित होंगे ये इलाके

बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन रेमल को लेकर भी मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। 26 मई को साइक्लोन रेमल बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने बिहार में भी इसके असर की आशंका जताई है। 26 मई को उत्तर बिहार के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। जिन जिलों में रेमल तूफान का असर देखने को मिलने मिलेगा उनमें किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, कटिहार और मधेपुरा के अलावा कुछ अन्य जिले भी शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on