Bihar News में खबर Bihar Weather से जुड़ी हुई। बंगाल की खड़ी में उठे साइक्लोन रेमल को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है।
भीषण गर्मी के बीच बारिश से मिलेगी राहत
बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राजधानी पटना समेत कई जिलों में लू चल रही है। लोग गर्मी से परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज शाम तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन रेमल का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है।
इन जिलों में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में शनिवार की शाम तेज बारिश की संभावना है। इनमें भागलपुर, जमुई, मुंगेर, बांका और खगड़िया के अलावा सीमांचल के इलाके शामिल हैं। बारिश के कारण इन जिलों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।
साइक्लोन रेमल से प्रभावित होंगे ये इलाके
बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन रेमल को लेकर भी मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। 26 मई को साइक्लोन रेमल बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। ऐसे में मौसम विभाग ने बिहार में भी इसके असर की आशंका जताई है। 26 मई को उत्तर बिहार के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। जिन जिलों में रेमल तूफान का असर देखने को मिलने मिलेगा उनमें किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, कटिहार और मधेपुरा के अलावा कुछ अन्य जिले भी शामिल हैं।