Bihar Civil Court Official Website खोजने की जगह बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का रोल नंबर यहां देख सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 30 सितंबर को होने वाली 69वीं एकीकृत संयुक्त (प्रांरभिक) प्रतियोगिता परीक्षा से पहले बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की पीटी का रजिल्ट जारी कर दिया है। जनरल स्टडी और लॉ के विषय में प्राप्त अंकों के आधार पर बीपीएससी ने मंगलवार शाम यह रिजल्ट जारी किया है। जून में चार तारीख को यह परीक्षा ली गई थी, जिसमें 17819 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। मंगलवार को प्राथमिक परीक्षा का परिणाम जारी हुआ, जिसमें 1675 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। परिणाम यहां देखें