Bihar News में Begusarai के DIG आशीष भारती के एक्शन की चर्चा है। शुक्रवार को डीआईजी अचानक थाने में पहुंच गए। जांच में पुलिसकर्मी की गलती पकड़ी गई। अब कार्रवाई होनी तय है।
Bihar Police : DIG ने पकड़ी गलती, एसपी को एक्शन का निर्देश
बिहार में एक तरफ अपराधियों को उन्हीं की लहजे में जवाब मिल रहा है तो दूसरी तरफ लापरवाह खाकीधारी भी नहीं बख्शे जा रहे हैं। बेगूसराय और खगड़िया रेंज के डीआईजी आईपीएस आशीष भारती के एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। शुक्रवार को डीआईजी अचानक तेघरा थाने में पहुंच गए और फाइल पलटने लगे। खुद पीड़ितों को फोन भी घुमा दिया। इसी दौरान एक केस में गस्ती प्रभारी की बड़ी लापरवाही पकड़ी गई। डीआईजी ने बेगूसराय एसपी मनीष को लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन का निर्देश दिया है।
Bihar News : डीआईजी आशीष भारती ने पीड़िता को लगाया फोन, खुल गई पोल
शुक्रवार को डीआईजी आशीष भारती तेघरा थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क के कार्यों की समीक्षा की गई। महिला हेल्प डेस्क पंजी में अंकित एक पीड़िता के समस्या के निराकरण के संबंध में महिला हेल्प डेस्क लाइन प्रभारी ने बताया कि गस्ती प्रभारी को आवेदन की जांच के लिए कहा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने खुद पीड़िता से मोबाइल पर फीडबैक लिया। पीड़िता ने डीआईजी को बताया गया कि गस्ती प्रभारी उनके पास नहीं पहुंची है। इस गंभीर लापरवाही को देखकर डीआईजी आशीष भारती ने बेगूसराय एसपी मनीष को दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
IPS Ashish Bharti : एक महीने दुरुस्त करें काम वरना नपेंगे लापरवाह पुलिसकर्मी
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना मालखाना, थाना की साफ सफाई, आगंतुक कक्ष, थाना भवन पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के आवास, विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मलखाना रजिस्टर सहित थाना के अन्य संचिकाओं को बेहतर तरीके से संधारण तथा अद्यतन करने का निर्देश दिया । कांड का तेजी से निष्पादन करने एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध पुरस्कार प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश किया। इसके साथ ही, उन्होंने वारंट तथा कुर्की का तेजी से निष्पादन एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तेजी से करने का निर्देश दिया।
डीआईजी ने कांडों की समीक्षा के क्रम में लापरवाह अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को दिया है। निरीक्षण के दौरान कुछ बिंदुओं पर कार्य असंतोषजनक पाया गया। जिसके सुधार के लिए एक माह का समय दिया गया है। सुधार नहीं होने पर डीआईजी ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।