Bihar News : डबल मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात बेहद डराने वाली है। दो युवकों को मारने के बाद उन्हें पॉलीथिन में पैक कर फेंक दिया गया है।
Bihar Crime : बेगूसराय में डबल मर्डर, पॉलीथिन में पैक मिली डेडबॉडी
बेलगाम अपराध के बीच फिर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। दो युवकों को पीट पीट कर मार डाला गया है। हत्या के बाद दोनों की लाश को रस्सी से बांध दिया गया और पॉलीथिन में पैक कर फेंक दिया गया। बेगूसराय में एक साथ दो युवक की लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एसपी मनीष ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की है।
Begusarai News : पीट-पीट कर हत्या करने के बाद युवकों को फेंका
बरौनी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो युवकों की लाश एक खेत में पॉलिथीन के अंदर से बरामद की गई। शाम करीब 5 बजे जब मजदूर गेहूं काटने के लिए खेत की तरफ गए तो खेत में दो पॉलिथीन में पैक किया हुआ दो अलग-अलग युवक का शव फेंका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक दोनों मृतक की पहचान नहीं हुई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक मजदूर हैं और उसकी बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को पॉलिथीन में पैक कर वास्तु विहार के पीछे खेत में फेंक दिया गया है।
Bihar Crime News : हत्या कहीं और कर लाश डंप करने की आशंका
घटनास्थल के पास ही तिलरथ रेलवे का रैंक पॉइंट भी है। मौके पर सिंघौल और बरौनी थाना पुलिस समेत कई थानों की पुलिस पहुंची है। एसपी मनीष भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। एसपी मनीष ने बताया कि दो युवक का शव खेत में बरामद किया गया है। दोनों की पीट-पीट कर हत्या करने की आशंका है। शव पॉलिथीन में पैक था। FSL की टीम को बुलाया गया है। एसपी ने बताया कि मृतकों का शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस शवों के शिनाख्त में लगी है। संभव है कि कहीं और हत्या करने के बाद लाश को यहां लाकर डंप किया गया हो।
1 comment
[…] […]