Bihar News : हाथ बांधकर 2 युवकों के सिर में दागी गोली; बिहार में डबल मर्डर से सनसनी, एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

रिपब्लिकन न्यूज़, छपरा

by Rishiraj
0 comments

Bihar News : डबल मर्डर की यह वारदात बेहद हैरान करने वाली है। रो युवकों को हाथ बांधने के बाद सिर में गोली मारी गई है।

Bihar Police : बिहार में डबल मर्डर से सनसनी

बिहार में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया है। सड़क किनारे दो युवकों की लाश बरामद की गई है। अपराधियों ने दोनों युवकों का हाथ बांधा है और फिर सिर में गोली मार कर उनकी हत्या कर दी। घटनास्थल से बाइक और मोबाइल बरामद किए गए हैं। इससे साफ हो रहा है कि वारदात (Bihar News) के पीछे का मकसद लूट नहीं था। ऐसे में हत्या के पीछे की वजहों को तलाशना पुलिस (Bihar Police) के लिए बड़ी चुनौती होगी। सारण में हुई इस वारदात के बाद एसपी कुमार आशीष खुद मामले की मॉनिटर कर रहे हैं।

Saran Bihar News : पीछे से हाथ बांधकर दो युवकों की हत्या

सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मखनपुरा गांव में इस घटना के बाद लोग दहशतजदा हैं। सड़क किनारे दो युवकों के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। जलालपुर थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। एक साथ दो युवकों की शव मिलने से घटनास्थल के पास तरह तरह की चर्चा चल रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज करती नजर आ रही है।

ग्रामीणों के अनुसार जलालपुर मुख्य बाजार से लगभग तीन किलों मीटर पूर्व गौरी शंकर के बंगरा (जी एस बंगरा) गांव के समीप शिक्षक प्रशिक्षक संस्थान के नजदीक तालाब के पास स्पेलेंडर बाइक ( BR 04AK/ 3818 ) और एक स्मार्ट फोन लावारिस स्थिति में मिली है। अभी तक पुलिस या ग्रामीणों द्वारा उसको हटाया नहीं गया है। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचने वाली है।

IPS Kumar Ashish : मसरख को रहने वाले हैं दोनों मृतक

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा जारी बयान के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुरा चंवर में बीती रात 2 व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या के बाद शव फेंका हुआ मिला है। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। मृतकों की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी ईद मोहम्मद के पुत्र फारुख और सकरीद के पुत्र अशरफ के रूप में हुई है।

आशंका जताई जा रही है कि देर दोनों युवक किसी के साथ तालाब के पास आए होंगे। किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई होगी। इसके बाद हाथ को पीछे से बांध दिया गया और फिर नजदीक से सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले हैं।

मौसम विभाग ने Weather Alert जारी किया

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on