Bihar Police : कैब ने पटना में गर्भवती महिला सिपाही को उड़ाया, मां के साथ गर्भस्थ शिशु की मौत; भाई गंभीर

रिपब्लिकन न्यूज़, पटना

by Rishiraj
0 comments

Bihar Police : बिहार में टैंकर, ट्रक, बसों के कारण कुचलकर मौतों को सिलसिला जारी है। इस बीच पटना शहर के वीआईपी बेली रोड पर कैब ने मौत का खेल खेला है। एक कैब की टक्कर से मां के साथ गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। महिला बिहार पुलिस की सिपाही थी।

Bihar News : कार ने गर्भवती महिला सिपाही की जान ली, बेली रोड पर बड़ा हादसा

पराजधानी पटना में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident Today) हुआ। बेली रोड पर राजवंशी नगर के पास आईपीएस मोड़ पर तेज रफ्तार कैब (Cab Taxi) ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें स्कूटी सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में महिला सिपाही (Bihar Police Constable) और उसके गर्भ में पल रहे आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई। महिला दिवस (Women’s Day) के एक दिन पहले ड्यूटी पर जा रही महिला सिपाही की मौत से पुलिस मुख्यालय में गम-गुस्से का माहौल है।

Bihar Police : ड्यूटी पर जाते समय हादसा, डायल 112 कंट्रोल रूम में कार्यरत थीं अलका

पटना के कैलाशपुरी इलाके की निवासी महिला सिपाही ड्यूटी पर जा रही थीं, जब यह हादसा हुआ। महिला सिपाही की पहचान अलका अनुपम के रूप में हुई है, जो डायल 112 के कंट्रोल रूम में सिपाही के पद पर तैनात थीं। घटना के समय वह अपने भाई के साथ घर से ड्यूटी जा रही थीं। टक्कर के बाद दोनों को गंभीर चोटें आईं और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया। हालांकि, अलका की हालत गंभीर थी और अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Road Accident : भाई भी बुरी तरह चोटिल, गंभीर; कैब ड्राइवर गिरफ्तार

अलका की मौत से परिवार और साथी पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है। अलका आठ महीने की गर्भवती थीं। इस हादसे ने न केवल एक परिवार को अपूरणीय क्षति दी है, बल्कि पुलिस विभाग भी इस दुखद घटना से गहरे आहत है। उनके भाई का इलाज अभी भी चल रहा है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पटना पुलिस ने घटना के बाद वाहन को जब्त कर लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Accident Today : भारी वाहनों पर नियंत्रण नहीं, कैब वाले भी ऐसे चल रहे

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इस दुखद घटना की जानकारी दी और बताया कि यह हादसा शुक्रवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुआ। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पूरी जानकारी सामने आएगी। वैसे, यह घटना पटना पुलिस के मुंह पर जोरदार तमाचा है, क्योंकि एक बार फिर यहां एक पुलिसकर्मी की ही तेज रफ्तार गाड़ी ने जान ले ली है। पटना पुलिस भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, लेकिन बीच शहर में टैक्सी-कैब वाले भी इस तरह जान ले रहे हैं।

IPS Officer गिरोह का घोटाला! क्या बता रहे विपक्ष पढ़ लीजिए

You may also like

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on