Bihar News : वीडियो वायरल होने के बाद लड़की मर गई थी, दरिंदगी दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार; रिपब्लिकन न्यूज़ की बड़ी जीत

रिपब्लिकन न्यूज़, मधेपुरा

by Rishiraj
2 comments

Bihar News : आसमां में सुराख हो सकता है… यह बात पत्रकारिता में भी है। आज एक बार फिर रिपब्लिकन न्यूज़ ने यह साबित किया है। अपना गंदा वीडियो वायरल होने के अगले दिन मरने वाले लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमने इस कांड में दिख रहे तीन युवकों के साथ वायरल वीडियो को बनाने वाले चौथे के लिए फांसी की मांग रखी थी।

Bihar Police : अभी एक और दरिंदे को पकड़ना बाकी

बिहार के मधेपुरा (Madhepura) में नहर की सड़क के किनारे एक बाइक सवार युवती को रोककर उसके साथ उसके बाहरी-अंदरूनी कपड़े खींचकर जूम करते हुए वीडियो बनाने और फिर वायरल करने के मामले में अब असल कार्रवाई हुई है। मधेपुरा पुलिस (Bihar Police) ने इस वीडियो कांड के तीन असल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तीनों के नाम तो बताए, लेकिन तस्वीर सार्वजनिक नहीं की।

तस्वीर इसलिए चाहिए, क्योंकि हमारे पास उस वीडियो से निकाले गए इन तीन युवकों की तस्वीर थी। युवती के साथ इन तीनों को उस वीडियो में कवर करने वाला चौथा युवक भी वहां था। इस वीडियो के वायरल होने के अगले ही दिन युवती की संदेहास्पद मौत हो गई थी। रिपब्लिकन न्यूज़ (RepublicanNews.in) ने लोकतंत्र के चौथे खंभे की जिम्मेदारी निभाते हुए बोल्ड कॉल लेते हुए इस खबर (Bihar News) को मुहिम के जरिए उठाया था और इन चारों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग रखी थी।

Bihar News : मधेपुरा एसपी ने अब क्या जानकारी दी, वह पढ़िए पहले

मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव निवासी प्रभु साह, वीडियो बनाने वाला लड़का सदर थाना क्षेत्र के भान टेकठी निवासी गोलू कुमार और वीडियो वायरल करने वाले युवक अनिल कुमार शर्मा को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाला एक और युवक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। युवती के साथ रहे उसके चाचा को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन सभी से पुलिस पूछताछ कर साक्ष्य जुटाया जा चुका है।

You may also like

2 comments

Leave a Comment

Editors' Picks

Latest Posts

© All Rights Reserved.

Follow us on