Bihar News में Bihar Police के खौफ को कुचलने की एक और घटना सामने आई है। बेखौफ रईसजादे पुलिस वालों को कुचलते हुए गाड़ी लेकर भाग निकले।
Bihar Police : खाकी का खौफ कुचल कर भागे युवक
बिहार में नीतीश कुमार की पुलिस अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है। खाकी का खौफ न सिर्फ खत्म हुआ है, बल्कि उसे अब कुचला भी जा रहा है। यह उस राजधानी पटना का हाल है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सूबे के डीजीपी आलोक राज खुद बैठते हैं। पटना में बेखौफ रईसजादों ने कई पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। पुलिस वालों का दोष यह था कि उन्होंने रईसजादों की गाड़ी रोकने की हिम्मत जुटा ली। लिहाजा रईसजादों ने पुलिस वालों को कुचलने के लिए गाड़ी तेज कर दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। जबकि पुलिसकर्मियों की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह सनसनीखेज घटना पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र की है।
Patna News : तेज साउंड में गाना बजाकर कर रहे थे हंगामा
24 नवंबर की शाम एसके पुरी थाने के दरोगा सैयद रजी पुलिस टीम के साथ विशेष वाहन जांच के लिए निकले थे। रात करीब 8 बजे अटल पथ पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच सूचना आई की सहदेव महतो मार्ग पर एक नीले रंग की SUV गाड़ी में आधा दर्जन युवक नशे की हालत में तेज साउंड में गाना बजाकर हंगामा कर रहे हैं। इस जानकारी पर दरोगा सैयद रजी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कई युवक कार की गेट का दरवाजा खोल तेज आवाज में गाना बजा रहे हैं। पुलिस ने युवकों को ऐसा न करने की हिदायत दी।
Patna Police : पुलिस को कुचलने की कोशिश, कार लेकर हुए फरार
पुलिस के मना करने पर गाड़ी में मौजूद युवक पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। पुलिसकर्मी और युवकों के बीच कहासुनी होने लगी। बेखौफ रईसजादों ने पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी भी की। इस बीच पुलिस कर्मियों को कार से कुचलने के लिए कार को तेज रफ्तार में दौड़ा दिया। युवक गाड़ी लेकर नेहरू पथ की ओर फरार हो गए। कार के धक्के से दरोगा सैयद रजी, मुन्ना कुमार और जमादार एनामद्दीन खान जख्मी हो गए। सभी घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार सवार युवकों ने पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी है। थानेदार पंकज कुमार के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के नंबर के आधार पर आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश की जा रही है।